---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्रिकेट का गजब रिकॉर्ड: 6,6,6,6,6,2,6,6,6, इस बैटर ने तोड़ा था युवराज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 9 बॉल में रचा था इतिहास

आज से ठीक 2 साल पहले नेपाल के एक खिलाड़ी में क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना डाला था जिसे आज की तारीख में भी तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं है. इस खिलाड़ी ने युवराज सिंह के 16 साल के रिकॉर्ड को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया था.

Dipendra Singh Airee
Dipendra Singh Airee

क्रिकेट में जगत में हर दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. कई रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिनका टूट पाना आसान नहीं होता. सालों तक ये रिकॉर्ड अपना दबदबा कायम रखते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा आता जरूर है जब कोई खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को भी तोड़ता है और एक नया रिकॉर्ड कायम करता है. साल 2007 टी20 विश्व कप के दौरान युवराज सिंह ने भी जब इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था तो हर किसी को लगा था कि ये रिकॉर्ड टूट पाना मुमकिन नहीं है. युवराज सिंह के नाम ये रिकॉर्ड 16 सालों तक रहा था. आज ही के दिन 2 साल पहले नेपाल के एक खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ इतिहास रचा था. 

9 गेंदों में ही ठोक दिया था अर्धशतक

साल 2023, 19 अगस्त के दिन नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 9 गेंदों में ही आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपीन फिफ्टी पूरी की थी और विश्व क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इस पारी की 9 गेंदों में उन्होंने 8 छक्के जड़े थे और एक गेंद पर 2 रन भागे थे. भविष्य में उनका ये रिकॉर्ड टूट पाना तो असंभव है लेकिन बल्लेबाज इसकी बराबरी जरूर कर सकते हैं.

नेपाल ने हासिल की थी ऐतिहासिक जीत

मंगोलिया और नेपाल के खिलाफ हुए इस मैच में नेपाल की टीम ने क्रिकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 314 रन बना डाले थे. टीम के लिए कुशल मल्ला ने शानदार 50 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद मंगोलिया की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. 13.1 ओवर में टीम केवल 41 रन बनाकर ही सिमट गई. टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे तो वहीं केवल एक खिलाड़ी 10 रन के आंकड़े को छू पाया था. ये मुकाबला नेपाल ने 273 रनों से जीता था. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.