वनडे में पहली बार हुआ ये कारनामा, भारत-इंग्लैंड को पीछे छोड़ नीदरलैंड्स ने रचा इतिहास
Netherlands vs Scotland: स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में नीदरलैंड ने ऐतिहासिक रन चेज कर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. इस मामले में टीम ने भारत और इंग्लैंड जैसी टीमों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Netherlands vs Scotland: नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बाड़ कारनामा अपने नाम किया है. वनडे के इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. इस मैच में कुल 743 रन बने. नीदरलैंड्स ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2023-27 में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें नीदरलैंड्स ने भारत और इंग्लैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
The Netherlands win by four wickets.#FollowScotland pic.twitter.com/VLMEyGEAr1
---Advertisement---— Cricket Scotland (@CricketScotland) June 12, 2025
भारत और इंग्लैंड को छोड़ा पीछे
वनडे क्रिकेट में 300+ का टारगेट चेज करना आसान नहीं माना जाता है. नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 370 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और भारत-इंग्लैंड जैसी टीमों से भी आगे निकल गई. टीम इंडिया के सबसे बड़ा रन चेज की बात करें तो साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. इसके अलावा इंग्लैंड ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 361 रन चेज किया था.
𝗙𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁 𝗹𝗶𝗸𝗲 𝗹𝗶𝗼𝗻𝘀! What. A. Win. 🔥
Closed out this ICC CWC League 2 series in style.
A brilliant performance today men. Onwards and upwards! 🇳🇱
📷 Cricket Scotland/ Ian Jacobs#kncbcricket #kncbmen #SCOvNED pic.twitter.com/zsCgs6VHSv---Advertisement---— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) June 12, 2025
वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज
नीदरलैंड की टीम ने जो ये रन चेज किया है वो वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा. इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका का नाम है. टीम ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर भी साउथ अफ्रीका का ही नाम है. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टीम ने 372 रन बना जीत हासिल की थी.
मैक्स ओ डॉउड बने जीत के हीरो
नीदरलैंड के लिए इस मैच में मैक्स ओ डॉउड ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 158 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी जड़े और अंत तक नाबाद रहे. नीदरलैंड ने 4 गेंद रहते हुए 4 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया.
ये भी पढ़िए- MLC 2025: फिन एलन के ‘तूफान’ से हिला क्रिकेट जगत, एक पारी से ही बना डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड