---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा, एक मैच में तीन-तीन सुपर ओवर के बाद निकला नतीजा

Netherlands vs Nepal: नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच टी20 मुकाबला क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया, जहां तीन-तीन सुपर ओवर के बाद विजेता तय हुआ. ग्लासगो में खेला गया यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि हर ओवर में समीकरण बदलते रहे. अंत में नेपाल तीसरे सुपर ओवर में खाता भी नहीं खोल सकी और नीदरलैंड्स ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर..

T20 Cricket

Netherlands vs Nepal: ग्लासगो में चल रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज में क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला, जो शायद ही कभी दोबारा हो. नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला गया मैच क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है, क्योंकि यह पहला मौका था जब किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन सुपर ओवर कराए गए और तब जाकर विजेता का फैसला हो सका.

मुकाबला जो रोमांच की सारी हदें पार कर गया

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. टीम के लिए तेजा निधामनुरु ने 35, विक्रमजीत सिंह ने 30 और शकीब जुल्फिकार ने 25 रन की अहम पारियां खेलीं. नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 152 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया. नेपाल के लिए रोहित पौडेल ने 48 रन और कुशल भुर्तेल ने 34 रन बनाए. नीदरलैंड्स की तरफ से डेनियल डोरम ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.

---Advertisement---

पहला सुपर ओवर- बराबरी

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने भी शानदार वापसी की और 19 रन बनाकर मुकाबले को फिर से बराबरी पर ला दिया.

दूसरा सुपर ओवर- फिर से बराबरी

दूसरा सुपर ओवर भी कम दिलचस्प नहीं रहा. नेपाल ने इस बार 17 रन बनाए और नीदरलैंड्स की टीम ने भी उतनी ही तेजी दिखाई, उन्होंने भी 17 रन जड़ दिए. फिर से स्कोर बराबर और फिर से कोई नतीजा नहीं निकला.

तीसरा सुपर ओवर- आखिरकार फैसला

अब बारी थी तीसरे सुपर ओवर की और यहीं इस मुकाबले की किस्मत का फैसला हुआ. नेपाल की टीम इस बार बुरी तरह लड़खड़ा गई. दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और टीम शून्य रन पर सिमट गई. नीदरलैंड्स को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए था, जिसे उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर हासिल कर लिया.

टी20 इतिहास में नया कीर्तिमान

यह मुकाबला टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का पहला मैच बन गया, जिसमें तीन सुपर ओवर करवाने पड़े. इस ऐतिहासिक जीत के साथ नीदरलैंड्स ने न केवल सीरीज में अहम जीत दर्ज की, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में भी यह मुकाबला हमेशा के लिए बस गया.

ये भी पढ़ें:- स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में खेलेंगी आखिरी मैच

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.