पाक क्रिकेट में फिर बड़ा घोटाला, करोड़ों की हुई धांधली, PCB चीफ मोहसिन नक़वी पर लटकी तलवार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक बार फिर से दुनियाभर में किरकिरी हो रही है. नई ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाक क्रिकेट में एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ है जिसके तार पीसीबी चीफ मोहसिन नक़वी से जुड़े हुए भी नजर आ रहे हैं.

दुनियाभर के सभी देशों में क्रिकेट साल दर साल आगे बढ़ रहा है और ऊंचाइयों के नए मुकाम हासिल कर रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट है जिसकी आए दिन दुनियाभर में फजीहत होती ही रहती है. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का विवादों के साथ कुछ खास नाता रहा है और हर बार एक नया विवाद सामने आता है जिससे दुनियाभर में इसे देख लोग थू-थू करते हैं. एक बार फिर से पाक क्रिकेट में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. एक नई ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बड़े घोटाले की बात सामने आ रही है. ये घोटालों कोई आम घोटाला नहीं बल्कि इसके तार सीधे पीसीबी के चीफ मोहसिन नक़वी से जुड़ते हुए दिख रहे हैं.
🚨 PAKISTAN CRICKET IN TURMOIL 🚨
– Audit Exposes millions in Corruption and overpayments in Pakistan Cricket Board. (TOI). pic.twitter.com/6Gl4n4xVMx---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में करोड़ों का घोटाला होने की बात सामने आ रही है. ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तान की नई ऑडिट रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं जिनके मुताबिक पैसों के लेन देन, खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट और स्टाफ के अपॉइंटमेंट में पैसों का हेर फेर किया गया है. साथ ही इंटरनेशनल मैचों में सिक्योरिटी के लिए पुलिस वालों के खाने के लिए 63.39 मिलियन रुपये की राशि खर्च होने का दावा है जो कि अपने आप में चौंकाने वाली बात है. रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि कराची के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अंडर-16 एज ग्रुप के 3 कोच की गलत तरह से भर्ती की गई और उनकी सैलरी 54 लाख रुपये थी.
PCB चीफ पर मंडराए खतरे के बादल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी इस घोटाले को लेकर जांच के दायरे में आ सकते हैं. उनकी अध्यक्षता के दौरान बोर्ड के अंदर इतनी धांधली हो गई और उनको कानों कान खबर न हो ऐसा होना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है. इसी के साथ साल 2023 में पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफा थे वो भी इस जांच के घेरे में आ सकते हैं.
Audit uncovers PCB's financial mess
— junaiz (@dhillow_) July 13, 2025
Millions spent on officials' allowances and fees, billions unrecovered from broadcasting deals,employees hired with fake degrees.
PCB Director said this didn’t happen under Mohsin Naqvi, so former chairmen may be asked to explain.(Thenews) pic.twitter.com/8RVmYjxBzO
मैच फिक्सिंग होने का भी शक
इस रिपोर्ट में जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर मैच फिक्सिंग का शक भी बढ़ रहा है. बीते कुछ साल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी उथल पुथल भरे रहे. बड़े-बड़े पदों पर रहे लोग बार बार हटते हुए दिखे और इसी दौरान मैच फिक्सिंग की संभावनाएं भी बढ़ी. रिपोर्ट के अनुसार मैच अधिकारियों को 39 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा का भुगतान हुआ और साथ ही मीडिया निदेशक की भर्ती में भी हर महीने 9 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. इसके अलावा मैच फीस के तौर पर ज्यादा रकम खर्च की गई है और साथ ही यूटिलिटी चार्ज में भी अनऑथराइज्ड तरीके से पैसे खर्च किए गए हैं.