IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. इससे पहले इंडिया ए को भी इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. अभिमन्यु ईश्वरन को इस टीम की कमान सौंपी गई है और ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है. इंडिया ए के लिए नए कोच को साथ भेजा जा रहा है. ऋषिकेश कानिटकर को ये जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले तक खबर सामने आ रही थी कि गंभीर और लक्ष्मण को बतौर कोच भेजा जा सकता है.
इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल डेब्यू पर फुस्स हुआ रिकी पोंटिंग का भरोसेमंद खिलाड़ी, BBL में ठोका था तूफानी शतक