---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025 में आज न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की होगी भिड़ंत, पिछले मुकाबला हारकर आ रही है दोनों टीमें

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला न्यूज दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच होगा. दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला गंवाकर आ रही है. ऐसे में आज एक टीम जीत की पटरी पर लौटेगी. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में आज (18 अगस्त) का मुकाबला न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाना है. ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाना है. टूर्नामेंट का ये 26वां मुकाबला होगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकबला हारकर आ रही है. ऐसे में मैच काफी दिलचस्प होने वाला है.

जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी नॉर्थ दिल्ली की टीम

दिल्ली प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और उसे तीन मुकाबले में जीत दर्ज की है. आज के मुकाबले में हर्षित राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ दिल्ली की टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. पॉइंट्स टेबल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम इस समय पांचवें स्थान पर है.

---Advertisement---

दूसरी जीत की तलाश में न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम

इधर, न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम सीजन में अब तक खेले गए 6 मुकाबले में सिर्फ एक जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में न्यूज दिल्ली टाइगर्स की टीम आखिरी स्थान पर बनी हुई है. पिछले मुकाबले में उसे वेस्ट दिल्ली लायंस ने 15 रनों से हराया था. बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम से वेस्ट दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज के मुकाबले में न्यू दिल्ली की ये कोशिश होगी की दूसरी जीत दर्ज करे.

दोनों टीमों की स्क्वॉड

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स- सार्थक रंजन, अर्नव बुग्गा, यजस शर्मा, वैभव कांडपाल, यश डबास, अर्जुन रापरिया, हर्षित राणा (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), विकास दीक्षित, दीपांशु गुलिया, सिद्धांत बंसल, कुलदीप यादव, दीपक खत्री, गगन वत्स, यश भाटिया, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, नूर इलाही, ध्यान नाकरा, प्रभजोत सिंह, आर्यन सेजवाल, देव ऋषित.

---Advertisement---

न्यू दिल्ली टाइगर्स- शिवम गुप्ता, ध्रुव कौशिक, पार्थ बाली, केशव दलाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह (कप्तान), वैभव रावल, दीपक पुनिया, अजय राणा, लक्ष्य थरेजा, पंकज जसवाल, यशजीत, प्रिंस यादव, आयुष कुमार, परीक्षित भाटी, आर्यन दलाल, प्रद्युम्न सानन, प्रताप बसिस्ता, रुवीर खेतरपाल, नितेश शर्मा, राहुल चौधरी, आत्रेय त्रिपाठी, पियश छिकारा, वरुण वंजानी, राहुल डागर, हितेन दलाल.

ये भी पढ़ें:- DPL 2025: सुमित के ‘पंजे’ में फंसी पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली ने 46 रनों से रौंदा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.