आईसीसी वनडे क्रिकेट में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रही है. हाल ही में हुई बैठक में 50 ओवर के फॉर्मेट में गेंदबाजों को अधिक सहायता देने के लिए अहम प्रस्ताव रखा गया. वर्तमान नियम के तहत एक पारी में दो नई गेंदों का उपयोग दोनों छोर से किया जाता है, लेकिन अब इस पर बदलाव का सुझाव दिया गया है. नए प्रस्ताव के अनुसार, 34 ओवर पूरे होने के बाद कप्तान से पूछा जाएगा कि वह बाकी ओवर्स किस एक गेंद से फेंकवाना चाहता है. इससे गेंद पुरानी होगी और रिवर्स स्विंग की संभावना बढ़ेगी, जिससे गेंदबाज बल्लेबाजों पर दबाव बना सकेंगे. इस कदम का उद्देश्य बल्लेबाजों का वर्चस्व कम करना है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 60 सेकंड स्टॉप क्लॉक नियम लाने पर भी चर्चा हुई है, जिसमें अगला ओवर एक मिनट के भीतर शुरू करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें:- ‘रन बनाने पर फोकस नहीं….’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर दिया चौकाने वाला फैसला