---Advertisement---

 
क्रिकेट

Rashid Khan जैसा कोई नहीं, टी20 में बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटने में लग जाएंगे कई साल

Rashid Khan: राशिद खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. विकेट लेना है या रन बचाना होगा, राशिद हमेशा आगे खड़े होते हैं. अब इस दिग्गज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो सदियों तक याद रखा जाएगा. उन्होंने टी20 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं.

New World Record Rashid Khan
New World Record Rashid Khan

Rashid Khan: अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. ये अब सिर्फ बात नहीं, आंकड़ों से भी साबित हो चुका है. इस अफगानिस्तानी सुपरस्टार ने जादुई गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को सालों से परेशान किया है. उनके खिलाफ न सिर्फ रन बनाना मुश्किल होता है, बल्कि क्रीज पर टिके रहना भी चुनौती बन जाता है. अब राशिद खान ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है, जिसे टूटने में कई साल लग जाएंगे.

राशिद खान अब टी20 क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस आंकड़े तक पहले कोई भी नहीं पहुंच सका. ये साबित करता है कि राशिद जैसा कोई नहीं. टी20 के वो असली बादशाह हैं. अब सवाल ये है कि आखिर राशिद खान ने ये कमाल कहां और किसके खिलाफ किया? तो आपको ये बता दें कि इन दिनों राशिद इंग्लैंड में हैं. यहां वो द हंड्रेड टूर्नामेंट के 5वें सीजन में वो ओवल इनविंसिबल्स टीम के लिए जलवा दिखा रहे हैं.

---Advertisement---

3 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट लिए

दरअसल, सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने लंदन स्प्रिट के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया और अपने 3 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाले और लंदन स्प्रिट को 19 रनों पर समेट दिया, बाद में राशिद की टीम ने 69 बॉल में 4 खोकर यह टारगेट आसानी से चेज भी कर दिया. मैच के हीरो राशिद ही रहे, जिन्हें कमाल की बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मै चुना गया. यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया.

---Advertisement---

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर कौन?

  • 651- राशिद खान (अफगानिस्तान)
  • 631- ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)
  • 589- सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)
  • 547- इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)
  • 498- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

कैसा है राशिद खान का टी20 करियर?

राशिद खान के टी20 करियर को देखें तो यह बेहद खास है. महज 26 साल की उम्र में राशिद ने दुनिया पर राज किया है. साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस अफगानी स्पिनर ने अब तक 482 मैचों में 651 विकेट झटके हैं. वो टी20 क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन हैं. उन्होंने कुल 11022 गेंदें फेंकी हैं और सिर्फ 6.57 की इकॉनमी रेट से 12070 रन दिए हैं. उनका औसत 18.54 और स्ट्राइक रेट 16.9 का रहा है. राशिद ने 4 बार एक पारी में चार विकेट और 5 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6 विकेट के लिए 17 रन है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

क्या विराट-रोहित खेलेंगे ODI वर्ल्ड कप 2027? दोनों दिग्गज को लेकर आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.