न्यूजीलैंड ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास, 14 साल के करियर पर लगा विराम
न्यूजीलैंड की एक स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था और तब से ही टीम में वापसी का इंतजार कर रही थीं.

न्यूजीलैंड की स्टार महिला क्रिकेटर थैमसिन न्यूटन ने एक चौकानें वाला फैसला लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बीते काफी समय से वो इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रही थीं. साल 2021 में उन्होंने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए मुकाबला खेला था. साल 2016 में खेले गए टी20 विश्व के दौरान वो टीम का हिस्सा भी थीं. टीम को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
White Ferns all-rounder retires from all forms of cricket.https://t.co/eK87HIjUDz
---Advertisement---— ICC (@ICC) August 10, 2025
थैमसिन न्यूटन का इंटरनेशनल करियर
थैमसिन न्यूटन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 25 मैच खेले हैं. इसमें से 10 वनडे और 15 टी20 के मैच रहे हैं. उन्होंने वनडे की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए हैं. बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है और दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने 10 से कम की औसत से ही रन बनाए हैं.
उतार चढ़ाव भरा रहा करियर
थैमसिन न्यूटन ने साल 2015 में टी 20 और 2016 में वनडे टीम में डेब्यू किया था. इसके बाद वो टीम में अपनी जगह लगातार बना कर नहीं रख पाईं. उनका करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा और उन्हें कभी मौका दिया गया तो कभी बाहर का रास्ता दिखाया गया.
कई खिताब पर किया कब्जा
न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई सारे टूर्नामेंट जीते हैं. हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड, जो कि एक 50 ओवर वाला टूर्नामेंट है. न्यूटन इसमें 2 बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हैं, वो भी अलग-अलग टीमों के साथ उन्होंने ये कमाल किया. इसी के साथ उन्होंने 4 बार वेलिंगटन टीम के लिए सुपर स्मैश का टूर्नामेंट भी जीता है.