---Advertisement---

 
क्रिकेट

टेस्ट मैच के लिए ‘नई टीम’ का हुआ ऐलान, दो साल बाद लौटा धाकड़ खिलाड़ी

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इस मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टॉम लैथम को न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

New Zealand Squad for West Indies Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की पहली सीरीज है. इस सीरीज के लिए टॉम लैथम को न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, पहले टेस्ट के लिए दिग्गज कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन को टीम में शामिल किया गया है. विलियमसन लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. जबकि तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को भी लगभग दो साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था.

फिलिप्स और जैमीसन बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम चुनी है. इस टीम में जैकब डफी और जैक फॉलक्स को शामिल किया गया है. इन दोनों ने अगस्त में ही जिम्बाब्वे दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. फॉलक्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 9 विकेट झटके थे. वहीं, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है. वह अब भी पीठ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, इसलिए उन्हें फिलहाल आराम दिया गया है.

---Advertisement---

इनके अलावा, शील्ड के शुरुआती राउंड खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स प्लंकेट को भी टीम में शामिल नहीं किया गया. वह अभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. थे. वहीं, चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले डेरिल मिचेल की टीम में वापसी हुई है.

केन विलियमसन की हुई वापसी

न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन दिसंबर 2024 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. विलियमसन इस साल जिम्बाब्वे में टेस्ट नहीं खेले थे और उन्होंने द हंड्रेड खेलने का फैसला किया था. T20I से रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खेलने के दौरान उन्हें ग्रोइन में चोट लगी थी. हालांकि, अब वो पूरी तरह से फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं.

बता दें कि, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में होगी. इसके बाद 10 दिसंबर से दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में और 18 दिसंबर से तीसरा और आखिरी टेस्ट तोरंगा में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉलक्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग.

ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana Wedding: स्मृति की खुशियों पर लगा ग्रहण, खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए पिता, टली शादी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.