---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs WI: आखिरी टेस्ट के लिए बदल गई न्यूजीलैंड की टीम, 2 घातक खिलाड़ी की हुई स्क्वॉड में एंट्री

New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 दिसंबर से बे ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है और दो घातक खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

New Zealand vs West Indies 3rd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 दिसंबर से बे ओवल में खेला जाएगा.

कीवी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है और दो घातक खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड टीम में 2 घातक खिलाड़ियों की हुई एंट्री

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के कुछ खिलाड़ियों को इंजरी का सामना करना पड़ा है. टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ब्लेयर की जगह दिग्गज स्पिनर एजाज पटेल को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, टॉम ब्लंडेल को भी मौका दिया गया है.

ब्लंडेल ने पहला टेस्ट मैच खेला था और विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी. हालांकि, मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई, जिसके कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह मिचेल हे ने डेब्यू किया, लेकिन अब वो घरेलू मैचों के लिए कैंटरबरी लौट रहे हैं.

---Advertisement---

एक साथ बाद एजाज पटेल की हुई वापसी

एजाज पटेल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. एजाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में भारत के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने कुल 11 विकेट झटके थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. एजाज ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 21 टेस्ट मैच खेल हैं और 85 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

तीसेर टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रैसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, डेरिल मिचेल, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, विल यंग.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन? जानें खाली स्लॉट, पर्स और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.