World Cup 2025 के लिए हुआ न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 152 मैच खेल चुकी धुरंधर खिलाड़ी को बनाया कप्तान
New Zealand squad for Women's WC 2025: न्यूजीलैंड की तरफ से आगामी महिला वनडे विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस बार टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

Women’s World Cup 2025: 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप शुरू होने जा रहा है. इस बार विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा भारत और श्रीलंका के हाथों में है. इस महीने के अंत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. साल 2022 में हुए विश्व कप के बाद से न्यूजीलैंड की टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इस बार कीवी स्क्वाड में 6 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनके लिए ये पहला वनडे विश्व कप होगा. टीम की कमान एक अनुभवी खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है. इस बार न्यूजीलैंड का ये 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड काफी संतुलित नजर आ रहा है.
A few surprises as the White Ferns become the latest team to reveal their squad for the upcoming @cricketworldcup 👀#CWC25https://t.co/5fJMIRU9GR
---Advertisement---— ICC (@ICC) September 10, 2025
सोफी डिवाइन को मिली टीम की कमान
वनडे विश्व कप 2025 के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सोफी डिवाइन करती हुई नजर आएंगी. वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वनडे इंटरनेशनल में 152 मैच खेल चुकी हैं. साल 2020 से वो टीम की कप्तानी कर रही हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले साल टीम को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया है. ऐसे में मैनेजमेंट को इस बार भी उनसे उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सोफी डिवाइन के लिए ये पांचवां और आखिरी वनडे विश्व कप होगा.
कोच बेन सॉयर ने क्या कहा?
कीवी टीम के कोच बेन सॉयर ने स्क्वाड में जगह पाने वाली सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा, “मैं खासतौर से उन 4 खिलाड़ियों पर प्रकाश डालना चाहूंगा, जिनके लिए ये पहला विश्व कप होगा. उन्होंने बड़ी मेहनत से टीम में ये स्थान हासिल किया है और मैं जरूर देखना चाहूंगा कि वो टूर्नामेंट में क्या छाप छोड़ पाते हैं. मैं ये बैलेंस स्क्वाड देखकर काफी खुश हूं. मुझे लगता है कि हमारे पास एक बढ़िया स्क्वाड है जो कि विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेगा.”
न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वाड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु