PAK vs NZ CT 2025: कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड की पहली पिक्चर सुपरहिट रही। चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मुकाबले में कीवी टीम ने खेल के तीनों ही विभाग में पाकिस्तान को चारों खाने चित कर डाला। न्यूजीलैंड से मिले 321 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 260 रन बनाकर सिमट गई।
बाबर आजम, खुशदिल शाह की अर्धशतकीय पारी भी पाकिस्तान की लाज नहीं बचा सकी। विलियम ओरूर्के और कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग और टॉम लाथम ने शतकीय पारी खेली, तो ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी अर्धशतक ठोका।
पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप
321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सऊद शकील सिर्फ 6 रन बनाकर ओरूर्के का शिकार बने। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान भी महज 3 रन बनाने के बाद चलते बने। फखर जमां ने कुछ दमदार शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 24 रन बनाने के बाद वह ब्रेसवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
Clinical New Zealand down Pakistan in #ChampionsTrophy 2025 opener 👏#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83KLLA pic.twitter.com/JpcqY5664Q
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 19, 2025
एक छोर को संभालकर बाबर आजम खड़े तो जरूर रहे, लेकिन उनकी धीमी पारी टीम को काफी भारी पड़ गई। बाबर ने 64 रन बनाने के बाद 90 गेंदों का सामना किया। सलमान आगा ने 28 गेंदों पर 42 रन ठोके, पर बढ़ते रनरेट के दबाव के चलते वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
खुशदिल की पारी गई बेकार
अंतिम ओवरों में खुशदिल शाह ने कराची में फैन्स का अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 49 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन जड़े। खुशदिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। हालांकि, उनकी यह पारी भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी और पूरी टीम 260 रन बनाकर सिमट गई।
यंग-लाथम ने ठोका शतक
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, तो केन विलियमसन सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। डेरिल मिचेल को भी 10 रन के स्कोर पर हैरिस रऊफ ने पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद टॉम लाथम और विल यंग ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई। यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने और उन्होंने 113 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली।
वहीं, लाथम ने 104 गेंदों पर 118 रन की नाबाद पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 61 रन ठोके। फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के जमाए, जिसके दम पर न्यूजीलैंड 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में नसीम शाह और हैरिस रऊफ ने दो-दो विकेट झटके।