---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, एक साथ 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए चोटिल

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इससे पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है.

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. वहीं, अब दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 दिसंबर तक होगा और फिर तीसरा टेस्ट 18 से 22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है.

लेकिन इस दौरे से ठीक पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिनमें वनडे और T20 कप्तान मिचेल सैंटनर भी शामिल हैं. चोट के कारण तीनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका

न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज मैट हेनरी और नाथन स्मिथ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. हेनरी को कॉफ टियर को हो गई है, जबकि स्मिथ को भी साइड स्ट्रेन हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी कितनी गंभीर है और कब तक मैदान पर वापसी करेंगे, अभी इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, वनडे और टी20 फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सैंटनर भी अभी तक ग्रोइन की समस्या से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.

ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. हेनरी की जगह न्यूजीलैंड ने टेस्ट स्क्वॉड में क्रिस्टियन क्लार्क को शामिल कर लिया है. हेनरी की कोशिश रहेगी कि वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट होकर कमबैक करें.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड का भारत दौरा कब शुरू होगा?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत को दौरा करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम होने वाली है.

कीवी टीम चाहेगी कि ये तीनों खिलाड़ी कम से कम T20 सीरीज से पहले फिट हो जाएं, ताकि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय पिचों पर प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिल सके. हालांकि, इनके वनडे सीरीज मिस करने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: T20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ICC ने इस गलती के लिए सुनाई कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.