ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ये कमाल
ZIM vs NZ: बुलवायो में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवि बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया. न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों ने 150 से अधिक रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ये कमाल देखने को मिला है.
ZIM vs NZ 2nd Test: बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तबाही मचा रही है. मैच के दूसरे दिन के खेल में टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो सिर्फ तीसरी बार हुआ है.
जिम्बाब्वे को पहली पारी में महज 125 के स्कोर पर समेटने के बाद कीवी बल्लेबाजों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 601 रन बना डाले. डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र की तिकड़ी ने 150 से ज्यादा रन बनाए, जिसके बदलौत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 476 रनों की विशाल बढ़त हासिल की और इतिहास भी रच दिया.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
बुलवायो टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में सबसे पहले डेवोन कॉन्वे ने 245 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 153 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद, हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र ने 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. हेनरी ने नाबाद 150 बनाए, जबकि रचिन ने 165 रनों की शानदार पारी खेली. इन तीनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है.
Three big centuries from Kiwi batters against Zimbabwe put them in full control of the match.#DevonConway #HenryNicholls #RachinRavindra #ZIMvsNZ #CricTracker pic.twitter.com/nD2tzLa43C
---Advertisement---— CricTracker (@Cricketracker) August 8, 2025
टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली सिर्फ तीसरी टीम
दरअसल, न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की एक पारी में 150 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं, ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ये कमाल देखने को मिला है. न्यूजीलैंड यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की केवल तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले इंग्लैंड ने 1938 में और भारत ने 1986 में ये कारनाम किया था.
टेस्ट की एक पारी में 150 प्लस रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज (टीम)
- इंग्लैंड – बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1938, द ओवल)
- भारत – बनाम श्रीलंका (साल 1986, कानपुर)
- न्यूजीलैंड – बनाम जिम्बाब्वे (साल 2025, बुलवायो)
न्यूजीलैंड ने हासिल की 476 रनों की विशाल बढ़त
वहीं, मैच की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए थे, जिससे उसने पहली पारी के आधार पर कुल 476 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन एक विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया था. वहीं, मेजबान जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में सिर्फ 125 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में इस मैच का रिजल्ट तीसरे दिन के खेल में देखने को मिल सकता है.
Day 2 finishes with a mammoth 256-run partnership between Henry Nicholls (150*) & Rachin Ravindra (165*) for the fourth wicket.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 8, 2025
Another century contribution from Devon Conway 153 before lunch. Catch up on the scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b #ZIMvNZ #CricketNation 📷 =… pic.twitter.com/IAR0M3Khct