न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, 2 साल पहले खेला था आखिरी मैच
Doug Bracewell Announced Retirement: डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए काफी मैच खेले और वो घरेलू क्रिकेट के बड़े स्टार रहे. पिछले दो साल से वो न्यूजीलैंड की टीम से दूर थे और अब उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. बता दें कि ब्रेसवेल क्रिकेटर्स के परिवार से आते हैं.
Doug Bracewell Announced Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने क्रिकेट के हर एक प्रारूप को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि 35 साल के इस ऑलराउंडर ने दो साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. पसली में चोट के कारण वो मौजूदा सेंट्रल डिस्ट्रिक सीजन से बाहर थे और अब ब्रेसवेल ने अपने करियर का अंत करने का बड़ा फैसला किया. बता दें कि उनके पिता, अंकल और भाई सभी क्रिकेटर रहे हैं.
डग ब्रेसवेल के करियर का हुआ अंत
डगलस ब्रेसवेल का जन्म 1990 में बे ऑफ प्लेंटी में हुआ था. वो क्रिकेटर्स के परिवार से आते थे और इसी वजह से उन्होंने भी क्रिकेट में आगे बढ़ने का फैसला किया. 2011 में उन्होंने अपना डेब्यू किया और वो अपनी तेज गेंदबाजी के कारण जाने जाते थे. ब्रेसवेल ने बल्ले से भी कई बार अपना योगदान दिया. दो साल पहले वेलिंग्टन में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. अब उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है.
ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: मंधाना-शेफाली के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 30 रन से जीता चौथा T20I
रिटायरमेंट पर ब्रेसवेल ने क्या कहा?
डग ब्रेसवेल ने रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मेरे करियर का ये सबसे खास हिस्सा रहा है. मैं युवा क्रिकेटर के रूप में काफी प्रभावित हुआ था. मैं हमेशा ही क्रिकेट में मिले मौकों के लिए शुक्रगुजार रहूंगा. मुझे अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला.’
ब्रेसवेल ने अपनी स्टेटमेंट में आगे कहा, ‘फर्स्ट क्लास और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक सम्मान की तरह था. मैं खुशनसीब हूं कि मैंने इस खेल को काफी समय तक खेला और इसका आनंद लिया.’
डग ब्रेसवेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
| फॉर्मेट | मैच | रन | विकेट | 5 विकेट हॉल |
| टेस्ट | 28 | 2873 | 74 | 2 |
| वनडे | 21 | 845 | 26 | 0 |
| T20I | 20 | 470 | 20 | 0 |
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर