Zimbabwe vs New Zealand: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच फिलहाल ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान जिम्बाब्वे को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. शुक्रवार को हरारे में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 120 रन बनाए थे, जिसे न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. यह कीवी टीम की इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया था.
डेवोन कॉन्वे को मिला किस्मत का साथ
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में झटका लगा और टिम सिफर्ट सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के साथ साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. कॉन्वे ने 40 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली. इस मैच में कॉन्वे को खूब किस्मत का साथ मिला और उन्हें कम से कम उन्हें 8 बार जीवनदान मिले. सिर्फ 1 रन के स्कोर पर ही उनका कैच छूटा और फिर आगे भी कई बार आउट होने से बच गए. वहीं, कॉन्वे ने करीब 17 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाया है. उन्होंने आखिर बार फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
Back in T20Is, Devon Conway delivered with a match-winning 59* against Zimbabwe 💪 pic.twitter.com/pitMGzfZql
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 19, 2025