Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड बाकि दोनों से काफी आगे नजर आ रही है. टीम ने अपने दोनों मैचों में विरोधी को हर मामले में पीछे छोड़ एकतरफा जीत हासिल की. पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रनों से हराया और इसके बाद दूसर मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी टीम इंडिया के टेंशन बढ़ाते हुए दिख रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप शामिल हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन सकता है. केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ टीम इंडिया को रणनीति बनानी होगी. भारतीय टीम 2 मार्च को दुबई के खिलाफ मैच खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच डू और डाई होता है तो ऐसे में टीम इंडिया कोई भी मैच गवाना नहीं चाहेगी. अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखिए.
ये भी पढ़िए- हिट थे… हिट हैं RO-HIT SHARMA, वनडे में ‘हिटमैन’ का रिकॉर्ड देख लो