Rachin Ravindra Injury: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में रचिन रविंद्र को फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लग गई थी. बीच मैदान पर ही उनके सिर से खून बहने लगा और आनन फानन में उन्हें मेडिकल टीम मैदान से बाहर ले गई. चोट के चलते वो ट्राई सीरीज में नहीं खेल पाए और अब फाइनल मैच से भी बाहर हो गए हैं. उनको लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है जिसके मुताबिक उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है. न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने रचिन रविंद्र की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे रचिन रविंद्र?
रचिन रविंद्र के सिर में लगी चोट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवालों के बीच कोच गैरी स्टीड ने कहा, “खुशी की बात ये है कि उनमें काफी अच्छा सुधार हो रहा है. फिलहाल, हम सिर में लगी चोट से जुड़े प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं. कुछ दिनों तक उन्हें सिरदर्द हो रहा था, लेकिन अब ये कम हो रहा है जो कि अच्छी बात है. पहली बार उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें मैच खेलने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कुछ और चीजें हैं जिनसे उन्हें गुजरना होगा.”
Head coach Gary Stead with an update on Rachin Ravindra and Lockie Ferguson ahead of the ODI Tri-Series Final 🗣️ #3Nations1Trophy #CricketNation pic.twitter.com/lZRts2nP3z
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2025
मैदान पर दिखे रचिन रविंद्र
इंजरी के बाद पहली बार रचिन रविंद्र मैदान पर उतरे. ट्राई सीरीज के फाइनल मैच से पहले वो टीम के साथ दिखे. प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने कुछ गेंद भी खेली जे कि उनकी फिटनेस को लेकर अच्छा संकेत कहा जा सकता है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन्हें फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लगी थी. इस घटना के लिए स्टेडियम की खराब फ्लड लाइट को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
Rachin Ravindra at NBSK.
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) February 13, 2025
– Good to see him back on the field. pic.twitter.com/QkJVa3QRBk