---Advertisement---

क्रिकेट

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, बांग्लादेश का भी बोरिया-बिस्तर पैक

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

NZ vs BAN

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से धो डाला है। कीवी टीम की इस जीत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है।वहीं, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। बांग्लादेश से मिले 237 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि टॉम लाथम ने अर्धशतक ठोका। पाकिस्तान के साथ-साथ लगातार दूसरी हार का मुंह देखने के बाद बांग्लादेश का भी टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है।

---Advertisement---

न्यूजीलैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

रावलपिंडी के मैदान पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से पटखनी देने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। बांग्लादेश से मिले 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो केन विलियमसन सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। कॉनवे 30 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, रचिन रविंद्र एक छोर संभालकर खड़े रहे और उनको टॉम लाथम के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़े। रचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मुकाबले में जोरदार शतक जमाया। रचिन ने 105 गेंदों पर 112 रन की धांसू पारी खेली। रचिन ने अपनी इस इनिंग के दौरान 12 चौके और एक छक्क् जमाया। वहीं, लाथम ने 76 गेंदों पर 55 रन जड़े। ग्लेन फिलिप्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान-बांग्लादेश का बोरिया-बिस्तर पैक

न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के लिहाज से न्यूजीलैंड का इस मैच में हारना बेहद जरूरी था। मेजबान टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों ही करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर महज पांच दिन के अंदर ही समाप्त हो गया है। बांग्लादेश को पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से हराया था।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts