IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, मैच शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पिछले मैच में उनके कंधे पर चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
फाइनल से बाहर हुए मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल रहे हैं. 33 वर्षीय मैट हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे. टूर्नामेंट में हेनरी ने अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 5 विकेट शामिल है.
मैट हेनरी का भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 21 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनमी 4.48 और गेंदबाजी औसत 21 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 28 से भी कम है, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है. ऐसे में फाइनल से मैट हेनरी का बाहर होना न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. हालांकि, भारत के लिए यह राहत देने वाली खबर है.
MATT HENRY RULED OUT OF THE CHAMPIONS TROPHY FINAL 📢 pic.twitter.com/z73e3Ts6OG
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
NO MATT HENRY!?🔥
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 9, 2025
Its Coming Home 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/3YADpD0xR7
भारत की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया ने इस फाइनल मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ इस खिताबी मुकाबले में उतर रही है.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फाइनल में टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत तय! कोच ने कर दिया ऐलान