---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy में न्यूजीलैंड ने जड़ा सबसे बड़ा स्कोर, फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका को तोड़ना होगा रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन ठोक दिए, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

SA vs NZ 2nd Semi-Final Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन ठोक दिए, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (108) और केन विलियमसन (102) ने शानदार शतकीय पारी खेली.

अब साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाना होगा. अगर साउथ अफ्रीका इस रन चेज में सफल होता है तो वह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन जाएगा. यदि प्रोटियाज टीम इस चुनौती को पार नहीं कर पाते, तो न्यूजीलैंड फाइनल में भारत से भिड़ेगा.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 362 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इससे पहले 22 फरवरी को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में यह रिकॉर्ड बना था, जब इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 351 रन बनाए. हालांकि, यह रिकॉर्ड सिर्फ 4 घंटे तक ही कायम रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 356 रन बनाकर इंग्लैंड को हराने के साथ ही नया रिकॉर्ड बना दिया था.

अब न्यूजीलैंड ने 362 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के सामने रिकॉर्ड चेज करने की चुनौती खड़ी कर दी है. फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को 363 रन बनाने होंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा. गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम ही दर्ज है. 2006 में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 438 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

---Advertisement---

रचिन रवींद्र और केन विलियमसन का शानदार शतक

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ. हालांकि, टीम को शुरुआती झटका लगा जब विल यंग सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने पारी को संभालते हुए जबरदस्त शतक जड़े. दोनों ने शानदार साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की नींव रख दी. रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 108 रन बनाए. केन विलियमसन ने भी 94 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 102 रन ठोके.

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने टीम को मजबूत फिनिश दी. डैरिल मिचेल ने 37 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए. जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 49 रन जड़े. इन शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (362/6) खड़ा कर दिया. अब देखना होगा कि क्या साउथ अफ्रीका इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- रचिन रविंद्र ने तोड़ दिया केन विलियमसन का महाकीर्तिमान, लाहौर में हिल गई रिकॉर्डबुक

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.