न्यूजीलैंड क्रिकेट में अमर हुआ इस ‘भारतीय’ का नाम, ‘150’ के साथ T20I में बना डाला महारिकॉर्ड
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 60 रन से जीत दिलाई. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए.

Zimbabwe vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 60 रन से हराकर टी20I ट्राई सीरीज में जीत का चौका लगाया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए थे. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 7 गेंद पहले ही सिर्फ 130 रन पर ढेर हो गई.
न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो भारत के लुधियाना में जन्मे स्पिनर ईश सोढ़ी रहे, जिन्होंने अपने टी20I करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी के साथ सोढ़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया.
ईश सोढ़ी ने किया बड़ा कारनामा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 विकेट लेते ही ईश सोढ़ी टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. सोढ़ी अब टिम साउथी और राशिद खान के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले का रिकॉर्ड टिम साउथी के नाम हैं, जिन्होंने 126 मैचों में 164 विकेट हैं. उनके बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम है, जिन्होंने सिर्फ 96 मैचों में 161 विकेट चटकाए हैं. वह साउथी को पछाड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं.
टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- टिम साउथी – 164 विकेट
- राशिद खान – 161 विकेट
- ईश सोढ़ी – 150 विकेट
- शाकिब अल हसन – 149 विकेट
- मुस्तफिजुर रहमान – 139 विकेट
150 and counting! Ish Sodhi enters an exclusive T20I club ⭐ pic.twitter.com/qL5PnDbVaH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2025
भारत से हैं ईश सोढ़ी
बता दें कि, ईश सोढ़ी का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को भारत के पंजाब राज्य के लुधियाना में हुआ था. उनका पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी है. सोढ़ी के माता-पिता उनकी युवावस्था में ऑकलैंड में जाकर बस गए थे, जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. ईश सोढ़ी ने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 2014 में टी20I और 2015 में वनडे में डेब्यू किया.
सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 21 टेस्ट, 54 वनडे और 126 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 58, 64 और 150 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा, उनके नाम टेस्ट में 561 रन, वनडे में 210 रन और टी20I में 198 रन दर्ज है.
In it to spin it 💪
— FanCode (@FanCode) July 24, 2025
Ish Sodhi ripped through Zimbabwe’s top order with three wickets in the powerplay and wrapped it up with figures of 4/12 to seal a dominant win for the Kiwis #NZvZIM #T20ITriSeries pic.twitter.com/OQQUwBR8BH
ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड का दबदबा
जिम्बाब्वे की मेजबानी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही. इस सीरीज में कीवी टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. टीम ने लीग स्टेज के अपने चारों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और फाइनल में पहुंच चुकी है. जिम्बाब्वे की टीम सभी चारों मैच हार गई है. अब 26 जुलाई को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.