---Advertisement---

 
क्रिकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

New Zealand Team Announced: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. केन विलियमसन समेत इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर..

NZ Team

जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीजके लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है. 15 सदस्यीय टीम में कई बड़े चेहरे गायब हैं. वहीं एक प्लेयर को पहली बार कीवी टीम में जगह मिली है. जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 संस्करण का हिस्सा नहीं है. इसी के चलते सीनियर खिलाड़ियों को छुट्टी दी गई है. जबकि, कई प्लेयर सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे.

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में पहली बार मैट फिशर को जगह मिली है. वहीं दिग्गज केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, बेन सियर्स और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी इस सीरीज के में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थी. वहीं एजाज पटेल और हेनरी निकोल्स की दिसंबर 2023 के बाद वापसी हुई है.

---Advertisement---

ये दिग्गज नहीं होंगे उपलब्ध

केन विलियमसन और माइकल ब्रेसवेल इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. विलियमसन ने अपनी व्यस्त शेड्यूल को लेकर इस सीरीज में नहीं शामिल होने का फैसला किया है. वहीं काइल जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म के इंतजार में हैं और बेन सियर्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड में भारत के 2 शेर, गिल पहले इम्तिहान में पास दूसरा बुरी तरह हुआ फेल, रनों के लिए तरसा 

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट- बुलावायो- 30 जुलाई से 3 अगस्त
  2. दूसरा टेस्ट- बुलावायो- 7-11 अगस्त

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरियल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग.

ये भी पढ़ें:- Wimbledon 2025: अनुष्का संग सेंटर कोर्ट पर दिखे विराट कोहली, इस लीजेंड के हुए फैन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.