New Zealand vs Pakistan 5th T20I: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक चार मैच हो चुके हैं. कीवी टीम 4-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. खराब प्रदर्शन चलते आखिरी टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 5 बड़े बदलाव हुए हैं. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है.
शाहीन क्यों किए गए बाहर?
शाहीन शाह अफरीदी का न्यूजीलैंड दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन रहा. पहले 4 मैचों में उन्होंने 66.50 की औसत और 10.23 की इकॉनमी से सिर्फ 1 विकेट लिया. यही वजह है कि शाहीन को 5वें T20 में जगह नहीं दी गई.
Our team for the final #NZvPAK T20I 🇵🇰#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/QJmNDCA97L
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 26, 2025
पाकिस्तान टीम में बाकी 4 बदलाव
शाहीन शाह अफरीदी के अलावा प्लेइंग 11 से अबरार अहमद, खुशदिल शाह, इरफान खान और अब्बास अफरीदी की छुट्टी हुई है. इनकी जगह ओमार बीन युसूफ, उस्मान खान, सुफियान मोकिम और जहानादाद खान को मौका मिला है.
बाकी खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
खुशदिल शाह ने 4 मैचों में सिर्फ 46 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला. वहीं अब्बास अफरीदी ने 2 मैचों में 3 विकेट लिए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए. इसलिए उन्हें ड्रॉप किया गया है. प्लेइंग 11 में इतने बदलाव की पीछे एक और वजह सामने आई है कि शायद पाकिस्तान टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहता है.
🚨 Shaheen Shah Afridi has been dropped from the fifth T20I. #PAKvsNZ pic.twitter.com/HpyyqzW865
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) March 26, 2025
दोनों देशों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)– मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), ओमैर यूसुफ, उस्मान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, मोहम्मद अली
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)– टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल (सी), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सीयर्स, विलियम ओ’रूर्के