NZ vs SA ODI: 51 घंटों के अंदर 3 खिलाड़ियों ने ठोके शतक, केन विलियमसन ने जीता सबका दिल
NZ vs SA ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले 3 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर शतक ठोक अपने इरादे साफ कर दिए हैं. ये खिलाड़ी ट्राई सीरीज में खेल रही टीमों का हिस्सा हैं.
                                NZ vs SA ODI: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोमाचंक होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मेगा टूर्नामेंट से पाकिस्तान में 3 देशों के बीच चल रही ट्राई सीरीज में रनों की बारिश हो रही है. 10 फरवरी को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे मुकाबले में 2 बल्लेबाजों ने शतक ठोक सभी को चौंका दिया. सबसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे मैथ्यू ब्रीत्जके ने 150 रन कूटे, फिर न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 72 गेंदों पर शतक पूरा किया. वहीं इस मैच में उनके साथ डेवोन कॉन्वे 97 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों पर 106 रन कूटे थे. यह मैच 8 फरवरी को हुआ था. यानी बीते 57 घंटों के बीच कुल मिलाकर 2 मैचों में 3 खिलाड़ियों ने शतक लगाए और यह ऐलान कर दिया कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. यह मुकाबला भी गद्दाफी स्टेडियम में हुआ था. इससे यह तो पता चल गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की बारिश देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाजों के बारे में…
1. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में 74 गेंदों पर 106 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. उस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था. खास बात ये थी कि फिलिप्स अपनी टीम के लिए छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे.
Glenn Phillips against Pakistan in ODIs
250 runs in 5 innings with the Avg of 83 and SR of 123
1 hundred and 1 fifty born to cook pakistan 🥵🔥#PAKvNZ pic.twitter.com/9g6eao16GI---Advertisement---— Sporting Strike (@Footy_Strikes) February 8, 2025
2. मैथ्यू ब्रीट्ज़के (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में डेब्यू करने थ्यू ब्रीट्ज़के ने 148 गेंदों पर 150 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे.उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. यह उनके करियर का पहला मैच था, लेकिन उन्होंने बड़ी समझदारी से बल्लेबाजी की.
Century on ODI debut for Matthew Breetzke! 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 10, 2025
The 🇿🇦 batter shines at the Gaddafi Stadium#3Nations1Trophy | #NZvSA pic.twitter.com/o7OAUVuuu2
3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 बॉल पर शतक पूरा किया, उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.विलियमसन के करियर का 14वां वनडे शतक है. अब वो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने वाले एक्टिव प्लेयर की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं. इस सूची में नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जो अब तक 81 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोक चुके हैं.
KANE WILLIAMSON SMASHED AN ODI HUNDRED IN JUST 72 BALLS. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2025
– Kane Mama back with a bang in ODIs. pic.twitter.com/bNtoUlHSni
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने वाले एक्टिव प्लेयर
विराट कोहली – 81
जो रूट – 52
रोहित शर्मा – 49
स्टीव स्मिथ – 48
केन विलियमसन – 47*