Exclusive: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को साल 2024 में टी20 विश्व कप जीत के बाद ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. टीम इंडिया ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में रहा है. भारत ने वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. साथ ही टी20 में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम पर गंभीर के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
गंभीर की कोचिंग पर क्या बोले सुरेश रैना?
न्यूज 24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुरेश रैना ने गंभीर को लेकर कहा, “बतौर कोच इंग्लैंड में गंभीर का ये पहला टूर है. उन्होंने अभी तक अच्छा काम किया है. साथ ही जब वो आईपीएल में केकेआर के कोच थे टीम चैंपियन बनी थी. और मेहनत करेंगे खिलाड़ियों के साथ तो उनके लिए भी अच्छा होगा.” आगे वो कहते हैं, “टीम इंडिया एक यंग साइड है. शुभमन गिल ने अच्छी कप्तानी की है और बल्लेबाजी भी शानदार रही है.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…