7 Cricketer who took early retirement: पिछले कुछ हफ्तें क्रिकेट फैंस के लिए बेहद इमोशनल रहे हैं. इस साल क्रिकेट जगत के 7 दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत के दो बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. इन क्रिकेटरों के संन्यास से क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है. आमतौर पर खिलाड़ी 35 साल तक क्रिकेट खेलकर रिटायरमेंट ले लेते हैं और कुछ तो 38 साल या 40 साल तक भी क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने कम उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
10 जून को वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से कम उम्र में संन्यास लेने वाले खिालाड़ियों में पूरन का नाम भी शामिल हो गया है. हैरानी की बात यह है कि पूरन से भी कम उम्र में एक खिलाड़ी ने संन्यास लिया है. सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट सकलेन मुश्ताक ने लिया था. पाकिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने महज 27 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. वहीं, 30 साल की उम्र में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्विंटन डिकॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 आई सामने, इस खिलाड़ी के भरोसे उतरी टेम्बा बावुमा की टीम