IPL 2025: गुस्से से तमतमाए निकोलस पूरन ने शीशे पर फेंक के मारा पैड, इस हरकत का वीडियो हुआ वायरल
IPL 2025: सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में निकोलस पूरन भी अपने गुस्से को नहीं रोक पाए. रन आउट होने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्होंने अपना पैड सामने शीशे पर जोर से फेंक कर गुस्सा निकाला. वीडियो वायरल

IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई. लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. पूरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो ड्रेसिंग रूम के अंदर है और काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. आगबबूला पूरन ने पैड उठाकर सीधा शीशे पर फेंक कर मारा जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. उनको किस बात पर इतना गुस्सा आया आइए हम आपको बताते हैं.
---Advertisement---— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 19, 2025
गुस्से से क्यों लाला हुए पूरन?
दरअसल, निकोलस पूरन इस मैच से पहले फॉर्म में नहीं थे लेकिन इस मैच में जब टीम को जरूरत थी तो उनका बल्ला रंग में नजर आ रहा था. लेकिन वो रन आउट हो गए और टीम कुछ रन जरूर पीछे रह गई. उनके रन आउट होने के बाद ही अब्दुल समद भी नितीश रेड्डी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे पूरन गुस्से में नजर आए. असली मामला इससे पहले हुआ था जब पूरन इसी ओवर में दो रन लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसके बाद स्ट्राइक पर आने चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. इसी वजह से जब समद आउट हुए तो पूरन अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए.
पूरन ने खेली शानदार पारी
निकोलस पूरन इस सीजन की शुरुआत में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन आखिरी कुछ मैचों से उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है. सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में वो अच्छा खेल रहे थे लेकिन रन चुराने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. पूरन ने 45 रनों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया.
NICHOLAS POORAN INNINGS IN IPL 2025 :
— VIKAS (@VikasYadav69014) May 19, 2025
45(26), 6(5), 27(15), 9(5), 11(8), 8(9), 61(34), 87*(36), 12(6), 44(30) , 75(30), 70(26).#LSGvsSRH
pic.twitter.com/buKC50eHka
इस सीजन पूरन ने लखनऊ के लिए 12 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 455 रन दर्ज हैं. इस सीजन वो 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा 35 छक्के भी उनके ही नाम हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: अभिषेक शर्मा से भिड़ना दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया बैन