---Advertisement---

 
क्रिकेट

निकोलस पूरन की चालाकी तो देखिए…जानबूझकर बल्लेबाज को नहीं किया आउट, फैंस ने बनाया मजाक

Nicholas Pooran Viral Video: इंटरनेशनल टी20 लीग में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. निकोलस पूरन ने इस मैच में विकेट के पीछे खड़े होते हुए कुछ ऐसा किया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने बल्लेबाज को आउट करने का एक बेहद ही आसान सा मौका छोड़ दिया, जिसे देख हर कोई हैरान रहा.

IL T20 Nicholas Pooran
IL T20 Nicholas Pooran

Nicholas Pooran Viral Video: इंटरनेशनल टी20 लीग में 9 दिसंबर को डेजर्ट वाइपर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में निकोलस पूरन की अजीबो गरीब स्टम्पिंग मिस कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूरन ने जानबूझकर बल्लेबाज को आउट नहीं करने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर फैंस इसे कई तरीकों से देख रहे हैं. कोई उनके इस हरकत के चालाकी बता रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस इसे लेकर फिक्सिंग के आरोप भी लगा रहे हैं.

मैक्स होल्डन को नहीं किया जानबूझकर आउट

राशिद खान की गेंद पर बल्लेबाज मैक्स होल्डन बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने आगे बढ़कर लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन राशिद ने चालाकी दिखाते गेंद वाइड डाल दी. ऐसे में अब विकेटकीपर निकोलस पूरन के पास बल्लेबाज को आउट करने का आसान मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. होल्डन काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हो पा रही थी. ये घटना पारी के 16वें ओवर की रही. इस गेंद के तुरंत बाद टीम ने उनको रिटायर्ड आउट करते हुए वापस बुला लिया. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. 

फैंस ने सोशल मीडिया पर बना डाला मजाक

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देखकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. डेजर्ट वाइपर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. एमआई अमीरात की टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाई और करीबी मुकाबले में एक रन से हार गई. कप्तान पोलार्ड ने 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. फिलहाल अमीरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए-ICC Rankings में छा गए भारतीय ‘धुरंधर’, रोहित शर्मा नंबर 1 तो वहीं विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.