The Hundred: नीता अंबानी की टीम का बदल जाएगा नाम, अगले सीजन मिलेगी नई पहचान
Oval Invincibles: मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी द हंड्रेड लीग में शामिल अपनी टीम का नाम बदलने जा रही हैं. आइए जानते पूरा मामला...

Oval Invincibles: इन दिनों इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट की धूम है. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की टीम भी खेल रही है. उनकी टीम को लेकर एक बड़ी खबर है. खबर ये है कि अगले सीजन ये टीम नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी. ये कोई और नहीं बल्कि ओवल इनविंसिबल्स है, जिसका मालिकाना हक रिलायंस ग्रुप के पास है. अगले सीजन टीम का नाम बदलकर “एमआई लंदन” रखा जाएगा. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.
ओवल इनविंसिबल्स ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. वो अब तक 6 मैचों में से 5 जीत दर्ज कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज है. रिलायंस ग्रुप और अंबानी परिवार चाहते हैं कि टीम का नाम उनके ग्लोबल MI ब्रांड के साथ जुड़े.
MI फ्रेंचाइजी की टीमें इस तरह हैं
नाम बदलने के बाद एमआई लंदन, अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. फिलहाल एमआई फ्रेंचाइजी की 5 टीमें अलग-अलग देशों के टी20 लीग में शामिल हैं. इनमें SA t20 की एमआई केपटाउन, आईपीएल की मुंबई इंडियंस, डब्ल्यूपीएल की मुंबई इंडियंस, आईएलटी20 की एमआई न्यूयॉर्क, आबु धावी टी20 लीग की एमआई एमिरेट्स शामिल हैं.
🚨 MI LONDON IN THE HUNDRED. 🚨
– Oval Invincibles set to be renamed as the 'MI London'. (Telegraph). pic.twitter.com/C9elYJGmb1---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2025
नाम बदलने के पीछे की बड़ी वजह
जानकारी के मुताबिक इस साल की शुरुआत में अंबानी परिवार ने 123 मिलियन यूरो की बड़ी डील के तहत इस टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. अब वह द हंड्रेड लीग में भी अपने MI ब्रांड की छाप छोड़ना चाहते हैं. इसलिए नाम बदलने की कवायद तेज हो हो गई है. एमआई केपटाउन, एमआई न्यूयॉर्क, एमआई एमिरेट्स और महिला प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस के बाद, एमआई लंदन इस परिवार के क्रिकेट साम्राज्य में एक और नाम जोड़ देगा.
नाम बदलने में कोई समस्या तो नहीं?
अब सवाल ये है कि नाम बदलने पर कोई विवाद होगा, क्योंकि एमआई फ्रेंचाइजी के पास इसकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है. इसे लेकर कहा गया है कि टीम का मूल पार्टनर सरे काउंटी इस बदलाव को लेकर उत्साहित नहीं है, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नियमों में काउंटी नामों की मनाही है. ऐसे में MI लंदन का नाम बदलाव कानूनी रूप से आसान माना जा रहा है.
कौन कर रहा है कप्तानी?
ओवल इनविंसिबल्स द हंड्रेड के इतिहास की सबसे सफल टीम है. पुरुष और महिला टीमों ने 2-2 यानी कुल चार खिताब जीते हैं. द हंड्रेड में इस टीम की कप्तानी सैम बिलिंग्स कर रहे हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में जॉर्डन कॉक्स और सैम करन जैसे खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया है. ये टीम अब तक 6 में से 5 मैच जीत चुकी है. उसे सिर्फ एक हार मिली. हाल ही में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मुकाबले में इस टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: सुबह कहा ‘मैं फिनिशर नहीं हूं’, शाम होते-होते ठोक दिया तूफानी शतक, Asia Cup 2025 के लिए रिंकू ने बताया अपना प्लान
Most Wickets in T20: टी20 के 8 बेताज बादशाह, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेकर मचाई धूम