---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG सीरीज से बाहर होने के बाद कानूनी लफड़े में फंसे नीतीश रेड्डी, इस मामले में दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

Nitish Kumar Reddy: इंजरी के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी को एक और बड़ा झटका लगा है. नीतीश रेड्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उनकी पुरानी एजेंसी ने उनपर 5 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. नीतीश रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण आखिरी दो मुकाबलों से पहले वे सीरीज से बाहर हो गए. इंजरी के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए नीतीश रेड्डी अब कानूनी लफड़े में फंस गए हैं. रेड्डी पर एक एजेंट ने 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. अब इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

नीतीश रेड्डी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मुताबिक, नीतीश रेड्डी के खिलाफ उनकी पुरानी एजेंसी ‘स्क्वायर द वन’ ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया होने का मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी और स्क्वायर द वन के बीच रिश्ते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान खराब हो गए थे. इसके बाद रेड्डी ने किसी दूसरे भारतीय क्रिकेटर के मैनेजर के साथ डील साइन कर ली.
अब दिल्ली की प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड ने रेड्डी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

---Advertisement---

यह याचिका अरबिट्रेशन एंड कन्सिलीएशन एक्ट की धारा 11(6) के तहत दायर की गई है. एजेंसी का आरोप है कि रेड्डी ने मैनेजमेंट एग्रीमेंट का उल्लंघन किया और बकाया रकम का भुगतान नहीं किया. इस मामले में अब 28 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

रेड्डी के साथ एजेंसी ने 4 साल किया काम

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्क्वायर द वन एजेंसी ने चार साल तक नीतीश रेड्डी के साथ काम किया है. नीतीश साल 2021 में इस एजेंसी के साथ जुड़े थे, जब वह IPL में भी इतने बड़े नाम नहीं थे. तब एजेंसी ने रेड्डी को कई ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉमर्शियल पार्टनरशिप डील्स करवाईं. एजेंसी का कहना है कि उन डील्स से जो कमाई हुई, उसका कुछ हिस्सा नीतीश को उन्हें देना था. लेकिन रेड्डी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. रेड्डी ने दावा किया है कि ये सभी डील्स उन्होंने खुद हासिल की थीं, इसमें एजेंसी का कोई रोल नहीं था. रेड्डी के बकाया रकम देने से मना करने की वजह से एजेंसी ने ये कदम उठाना है.

नीतीश रेड्डी का क्रिकेट करियर

दाएं हाथ के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

उन्हें शुरुआती तीन मैचों में खेलने का मौका भी मिला, लेकिन चोट के चलते वे बाकी दो मैचों से बाहर हो गए. इसके बाद रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया. उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.58 की औसत से 343 रन बनाए हैं. इसके अलावा, उनके नाम टेस्ट में 8 विकेट भी हैं. वहीं, नीतीश ने 4 टी20I मैचौं में 90 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.