---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ाए, यादगार शतक ठोका, अब फिर दिल जीत ले गए नीतीश कुमार रेड्डी

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया. अपनी डेब्यू सीरीज में ही वो हीरो बने. एक तरफ जहां भारतीय टीम के दिग्गज रनों के लिए तरस रहे थे वहीं नीतीश ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई. अब एक बार फिर वो फैंस का दिल जीत ले गए हैं.

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके दम पर वो फैंस का दिल जीत ले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले नीतीश जैसे ही भारत लौटे तो उन्होंने तिरुपति जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. वो घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर दर्शन करने पहुंचे. उनका ये अंदाज कई लोगों को दीवाना बना रहा है. पूरे सोशल मीडिया पर नीतीश का ये वीडियो आग की तरह फैल गया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को भले ही सफलता नहीं मिली, उसने सीरीज भी 3-1 से गंवा दी, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में नया हीरो जरूर मिल गया है. उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. एडिलेड टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतीश ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए थे. फिर मेलबर्न टेस्ट में नीतीश ने शानदार शतक ठोक सनसनी मचा दी थी.

---Advertisement---

तीसरे टेस्ट में शतक ठोक हीरो बने

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने तीसरे ही टेस्ट में शतक ठोका था. ये शतक तब आया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, उन्होंने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया और टीम को मुश्किल से निकाला. उनकी इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में निचले क्रम पर खेलते हुए बहुत ही कम बल्लेबाज शतक जड़ने में कामयाब हो सके हैं.

अब भगवान की शरण में पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए हीरो बने नीतीश के पिता का सपना था कि बेटा टीम इंडिया के लिए खेले, जो अब सच भी हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद जब नीतीश घर लौटे तो भगवान के दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने नंगे पैर घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी. घुटने के बल सीढ़ियां चढ़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  जानकारी के लिए बता दें कि तिरुपति मंदिर में कुल 3550 सीढ़ियां हैं, जो 12 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.

---Advertisement---

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कैसा था नीतीश का प्रदर्शन?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नीतीस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज रहे. 9 पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन किए. जिसमें 1 शतक भी शामिल था. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 189 गेंदों पर 60.31 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए थे. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. शतक पूरा होते ही उनके पिता खुशी से झूम उठे थे. उनकी आंखों में आंसू भी थे.

इंग्लैंड के खिलाफ मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गजब का प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में भी मौका मिला है. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. उन्होंने इसी साल ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. 3 मैचों की T20I सीरीज में नीतीश ने पहले मैच में नाबाद 16, दूसरे मैच में ताबड़तोड़ 74 रन बनाए थे, तीसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए थे. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ तबाही मचाते दिखेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) , रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.