इंग्लैंड सीरीज के बीच नितीश कुमार रेड्डी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया इस टीम का कप्तान
टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद नितीश कुमार रेड्डी को भारत में एक बड़ी खुशखबरी मिली है. आंध्र प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए उन्हें टीम के कप्तानी सौंप दी है. पढ़िए पूरी खबर

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया. इसी बीच उनके लिए भारत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक उन्हें आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में भीमावरम बुल्स का कप्तान बना दिया गया है. टीम ने उनको इस बार रिटेन करने का फैसला किया और अब मैनेजमेंट उनको ये बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप रहा है.
Nitish Kumar Reddy will lead Bhimavaram Bulls in APL Season 4 pic.twitter.com/FUwSfk4G2P
---Advertisement---— Sunrisers Army (@srhorangearmy) July 17, 2025
8 अगस्त से शुरू होगा लीग का चौथा सीजन
आंध्र प्रीमियर लीग का चौथा सीजन 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस लीग आंध्र प्रदेश के कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आएंगे. प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल में एंट्री पाने का शानदार मौका होगा. इस सीजन में 7 टीमें हिस्सा लेंगी और किताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. साल 2024 में तुंगभद्रा वॉरियर्स ने खिताब अपने नाम किया था. अभी तक हुए 3 सीजन में हर बार लीग में नया विजेता ही मिला है.
ये बड़े नाम लीग में आएंगे नजर
इस बार के सीजन में 7 टीमें खेलती हुई दिखेंगी. कई बड़े भारतीय खिलाड़ी जो कि भारत के लिए खेलते हैं या खेल चुके हैं इस लीग में अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. नितीश कुमार रेड्डी के साथ-साथ हनुमा विहारी, केएस भरत और रिकी भुई जैसे खिलाड़ी लीग का हिस्सा हैं. 7 टीमों के नाम कुछ इस प्रकार हैं.
अमरावती लायंस
भीमावरम बुल्स
काकीनाडा किंग्स
रॉयल्स ऑफ रायलसीमा
सिमहाद्री वाइजैक लायंस
तुंगभद्रा वॉरियर्स
विजयवाड़ा सनशाइनर्स
आईपीएल में चमके थे नितीश कुमार रेड्डी
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए नितीश कुमार रेड्डी ने कमाल का प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें सीधे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो टीम इंडिया का हिस्सा थे और अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था. इसके बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था.