IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच इस बार फैंस को फ्री में देखने को नहीं मिलेगा. साल 2023 से आईपीएल के राइट्स जियो सिनेमा के पास थे और वहां फैंस फ्री में इसका मजा ले रहे थे. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लाइव मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन पैक सामने आ गए हैं. वायकॉम 18 और हॉटस्टार ने एक नया साझा प्लैटफ़ॉर्म जियोस्टार लॉन्च किया गया है. जो लोग अभी तक फ्री में अपने मोबाइल पर आईपीएल का लुत्फ उठा रहे थे उनके लिए ये बड़ा झटका है.
ज्वाइंट वेंचर हुआ लाइव
जियो सिनेमा और हॉटस्टार अब एक ही हो चुके हैं जिसका नाम बदलकर जियोस्टार कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से सभी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया ऐप बनाया गया है. हर किसी के लिए मेंबरशिप के प्लान बनाए गए हैं. यूजर अपनी जरूरतों के हिसाब से कोई भी मेंबरशिप प्लान खरीद सकता है. सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये से शुरू हो रहा है.
Jio-Hotstar no longer offer completely free streaming for #IPL cricket matches and will adopt a hybrid model where subscription kicks in after content consumption reaches a threshold.
— Friday Matinee (@VRFridayMatinee) February 14, 2025
The entity will also launch a new rebranded streaming app, with plans starting at 149 rupees
सब्सक्रिप्शन प्लान इस प्रकार रहेंगे
प्लान | डिवाइस | रिज़ॉल्यूशन | ऑडियो | विज्ञापन मुक्त | 3 महीने की कीमत | 1 साल की कीमत |
---|---|---|---|---|---|---|
मोबाइल-केवल | 1 (मोबाइल केवल) | 720p | स्टीरियो साउंड | नहीं | ₹149 | ₹499 |
सुपर योजना | 2 (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) | फुल HD (1080p) | डॉल्बी एटमॉस | नहीं | ₹299 | ₹899 |
प्रीमियम योजना | 4 (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) | 4K (2160p), डॉल्बी विज़न | डॉल्बी एटमॉस | हां (लाइव स्पोर्ट्स/इवेंट्स को छोड़कर) | ₹499 | ₹1499 |
फ्री का मजा हुआ खत्म
अभी तक आईपीएल फ्री में देखने वालों को अब इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा. आगामी सीजन के लिए फैंस केवल कुछ देर तक ही फ्री में लाइव मैच देख पाएंगे इसके बाद ऐप खुद ही सब्सक्रिप्शन पेज खोल देगा. एक सूत्र ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा, “एक बार यूजर फ्री में कंटेंट देखकर ऐप के लिए लॉयल हो जाता है तब सब्सक्रिप्शन लाया जाता है.” इस तरह की प्लानिंग आप लोग पहले भी देख चुके होंगे.
ये भी पढ़िए- WPL 2025: RCB से बाहर हुए ये बड़े नाम, टाइटल बचाना नहीं होगा आसान!