‘नो हैंडशेक’ विवाद पर PAK को मिली राहत, ICC ने मान ली ये बात, रिपोर्ट में बड़ा दावा
No handshake Controversy: 8 टीमों के बीच चल यूएई में चले एशिया कप 2025 में जिस 'नो हैंडशेक विवाद' पर बवाल मचा हुआ है, अब उसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राहत मिलती दिख रही है. ताजा रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट (PCB) की बड़ी मांग मान ली है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

No handshake Controversy: एशिया कप 2025 में इस वक्त ‘नो हैंडशेक’ विवाद सुर्खियों में है. इस पूरे विवाद में पाकिस्तान को राहत मिलती दिख रही है. ये खबर आई है कि 17 सितंबर यानी यूएई और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वो बात मान ली है, जिसमें बोर्ड की तरफ से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने पर जोर दिया गया था. अब यूएई और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन रहेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अंदरूनी सूत्र ने भारतीय समाचार एजेंसियों (पीटीआई और एएनआई) को पुष्टि की है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ हुए समझौते के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के स्थान पर रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जाएगा. यह डिसीजन पीसीबी और आईसीसी के बातचीत के बाद आया है.
माना जा रहा है कि यह फैसला भारत के खिलाफ बीते 14 सितंबर यानी रविवार को खेले गए हाई-प्रोफाइल मैच के बाद हुआ विवाद सुलझाने के लिए लिया गया है. उस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. भारत ने 7 विकेट से मैच जीता था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था.
शिकायत के साथ पीसीबी ने दी थी धमकी
दुबई के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगी और उसने शिकायत कर दी. पीसीबी ने मांग की थी कि पाइक्रॉफ्ट को आगे उनके मैचों में रेफरी ना बनाया जाए.PCB का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने ICC के नियमों का उल्लंघन किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये धमकी भी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को उसके मैचों से हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान टीम एशिया कप से हट जाएगी.
पहले ये खबर आई थी कि पीसीबी की इस शिकायत को शुरू में ICC ने खारिज कर दिया था, लेकिन जवाब पर खास चर्चा इसलिए भी हुई, क्योंकि उस पर वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले PCB के CEO रह चुके हैं.एक दिन तक चली बैठक और बातचीत के बाद आखिरकार बीच का रास्ता निकाला गया.
आज के मुकाबले पर सबकी नजर होगी
अगर एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम की बात करें तो वो ग्रुप ए में शामिल है, जिससे टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंच चुकी है. दूसरी टीम का फैसला आज होने वाले मुकाबला से होगा. पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में दो मैच में से एक मैच जीतकर दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. यूएई के पास भी 2 अंक हैं. मतलब ये है कि आज जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 4 का टिकट लेगी और हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि दुबई में होने वाले इस अहम मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कटाई नाक, रोमाचंक मुकाबले में बांग्लादेश ने मारी बाजी
Asia Cup 2025: पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला होगा या नहीं? PCB ने कर लिया फैसला