No Handshake Controversy: एशिया कप 2025 से हटने की धमकी देकर बुरा फंसा पाकिस्तान, ऐसा हुआ तो 141 करोड़ का लगेगा झटका
No Handshake Controversy: यूएई में 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसता दिख रहा है. अगर वो यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलता तो उसे करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है. इस फैसले से वो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और ICC के मंच पर भी वह अकेला पड़ सकता है. आइए जानते हैं कैसे..

No Handshake Controversy: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद पर बवाल मचा हुआ है. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उपजे इस विवाद पर लगातार बयानबाजी हो रही. भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से खफा पाकिस्तान ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और ये धमकी दी थी कि अगर उन्हें यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान टीम मैच नहीं खेलेगी, पाकिस्तान के लिए यह धमकी अब भारी पड़ सकती है, क्योंकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीते मंगलवार को आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग ठुकरा दी. अब कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी टीम बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच में मैदान पर नहीं उतरती है तो वह ना सिर्फ सुपर 4 की रेस से बाहर होगी, बल्कि उसे करोड़ों का झटका भी लगेगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान को 12 से 16 मिलियन अमरीकी डालर (105 करोड़ रुपये से 141 करोड़ रुपये) के राजस्व का नुकसान हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट खेलने वाले 5 देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से 15% सालाना हिस्सेदारी लेता है, जबकि बचा हुआ 25 प्रतिशत एसोसिएट नेशन को दिया जाता है.
एशिया कप 2025 से पाकिस्तान की कितनी कमाई?
पाकिस्तान को एशिया कप से ही लगभग 106 से 141 करोड़ रुपये (12–16 मिलियन डॉलर) की कमाई होती है.
यदि पाकिस्तान लगातार विवादों में उलझा रहता है और टूर्नामेंट से हटने जैसी धमकियां देता है, तो अन्य सदस्य देश आपत्ति जता सकते हैं. इसका सीधा असर यह होगा कि PCB बोर्ड के भीतर अकेला पड़ जाएगा. भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अन्य देश मिलकर फैसले लेंगे और पाकिस्तान को हाशिये पर डाल देंगे.
ACC के ब्रॉडकास्टर सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया ने 2024–2031 तक के 8 सालों के लिए करीब 1497 करोड़ रुपये (170 मिलियन डॉलर) का करार किया है. अगर PCB लगातार विवादों की वजह से टूर्नामेंट से हटता है या उसे बाहर किया जाता है, तो उसे इस हिस्सेदारी से हाथ धोना पड़ सकता है.
सबसे ज्यादा कमाई भारत-पाकिस्तान मैच से होती है
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला भारत-पाक मैच होता है. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच से ही प्रसारकों और बोर्ड्स को सबसे ज्यादा रिवेन्यू आता है, क्योंकि विज्ञापन स्लॉट हमेशा प्रीमियम दरों पर बिकते हैं.
पाकिस्तान को एशिया कप से ही लगभग 106 से 141 करोड़ रुपये (12–16 मिलियन डॉलर) की कमाई होती है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला होगा या नहीं? PCB ने कर लिया फैसला
ACC के ब्रॉडकास्टर सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया ने 2024–2031 तक के आठ सालों के लिए करीब 1497 करोड़ रुपये (170 मिलियन डॉलर) का करार किया है, अगर PCB लगातार विवादों की वजह से टूर्नामेंट से हटता है या उसे बाहर किया जाता है, तो उसे इस करोड़ों की हिस्सेदारी से हाथ धोना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला होगा या नहीं? PCB ने कर लिया फैसला
अब क्या करेगा पाकिस्तान?
नो हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान अब बैकफुट पर दिख रहा है. PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनकी टीम ने आईसीसी से रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. धमकी दी गई थी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो पाकिस्तान टीम एशिया कप से हट जाएगी, जब इस मांग को आईसीसी की तरफ से खारिज किया गया तो पाकिस्तान का दाव उल्टा पड़ गया. अब उसके पास कोई चारा नहीं बचा है. देखना होगा कि पीसीबी अपने फैसले पर अडिग रहता या फिर 141 करोड़ के झटके से बचने के लिए यूईए के खिलाफ मैदान पर उतरता है.
साल में कितनी कमाई करता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड?
रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि PCB का सालाना बजट लगभग 227 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है. ऐसे में 16 मिलियन डॉलर का नुकसान सीधे-सीधे उनकी सालाना कमाई का लगभग 7 प्रतिशत होगा. चूंकि पाकिस्तान पहले ही आर्थिक संकट और क्रिकेट में घटती लोकप्रियता से जूझ रहा है, ऐसे में वो एसीसी की तरफ से मिलने वाले 141 करोड़ का झटका नहीं सहना चाहेगा. देखना होगा कि अब पीसीबी क्या फैसला लेता है.
ये भी पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कटाई नाक, रोमाचंक मुकाबले में बांग्लादेश ने मारी बाजी