Asia Cup 2025: BCCI बदलेगी टीम ऐलान का तरीका, सवालों से बचने के लिए निकाली ये तरकीब!
Asia Cup 2025: एशिया कप टीम के ऐलान के पहले बीसीसीआई बड़ा कदम उठाती हुई नजर आ रही है. टीम ऐलान करने के तरीके में बदलाव हो रहा है और इसी के साथ ये बदलाव कई सवाल भी खड़े कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं इस बदलाव के बारे में.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कब होगा इसका हर किसी को इंतजार है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से टीम की घोषणा 19 अगस्त को होने वाली है. इस बार एशिया कप में टीम सेलेक्शन पर हर किसी की नजरें हैं और खिलाड़ियों के नामों पर चर्चाएं जोरों पर हैं. टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बहुत कम है और दावेदार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में अब बीसीसीआई की तरफ से टीम के ऐलान करने के तरीके में अचानक बदलाव की खबर सामने आ रही है. इससे सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर सवालों से बचने की कोशिश करेंगे.
🚨 NO PRESS CONFERENCE FOR TEAM INDIA ASIA CUP SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
– The BCCI will announce the Squad with press release post. (Cricbuzz). pic.twitter.com/jDaj2EBig7---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 18, 2025
नहीं होगी टीम अनाउंसमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस
क्रिकबज की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशिया कप टीम ऐलान के लिए बीसीसीआई की तरफ से कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं होगा. एक प्रेस रिलीज पोस्ट के जरिए बीसीसीआई की स्क्वाड का ऐलान कर देगी. इससे पहले तक जब किसी दौरे या टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड ता ऐलान किया जाता था तो प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाती है और सभी मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए जाते थे. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बोर्ड का ये कदम कई सवाल खड़े कर रहा है.
सवालों से बचने की तरकीब?
रिपोर्ट में ये बात सामने नहीं हो पाई है कि बीसीसीआई की तरफ से ये कदम क्यों उठाया गया है, लेकिन एक सवाल ये है कि क्या मीडिया के सवालों से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है. इस बार स्क्वाड के चयन में काफी माथापच्ची देखने को मिल रही है. हर दिन नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं जिनके अनुसार टी20 टीम में कई बड़े बदलाव होते देखे जा सकते हैं.
ऐसे में अगर कुछ बड़े खिलाड़ी इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो सीधे तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों की बौछार होना तय है. शायद इसी से बचने के लिए बोर्ड की तरफ से ये नया फैसला लिया गया है.