भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव की खबरों के बीच पाकिस्तान सुपर लीग को भी बड़ा झटका लग सकता है. खबर सामने आ रही थी कि पीएसएल को यूएई में शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यूएई में पीएसएल के बचे हुए मुकाबले नहीं होंगे. अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अनुसार दोनों देशों के तनाव के बीच पीएसएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में करना मुश्किल है.
🚨 UAE DECLINES TO HOST PSL. 🚨
– The UAE likely to shut the door due to India & Pakistan conflict. (ANI). pic.twitter.com/JgURxDDtPI---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2025
PSL पर गहराए संकट के बादल
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर चल रहे तनाव की वजह से चिंतित है. इसी के चलते पीएसएल के बचे हुए 8 मुकाबलों को यूएई में नहीं करवाया जाएगा. सूत्र की तरफ से कहा गया है कि, “यूएई में दक्षिण एशियाई आबादी काफी ज्यादा है जो क्रिकेट का आनंद लेती है. ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच पीएसएल जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से माहौल खराब हो सकता है. इससे सुरक्षा में जोखिम पैदा हो सकता है यहां रह रहे लोगों के बीच टकराव पैदा हो सकता है.”
🚨 NO PSL IN UAE 🚨
A Source close to ECB indicated that the board is unlikely to approve the hosting of PSL in UAE with rising tensions between India & Pakistan. [ANI] pic.twitter.com/40Ytyvj8xk---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
रावलपिंडी के स्टेडियम में ड्रोन हमला
खबरें सामने आ रही थी कि भारत की तरफ से रावलपिंडी के स्टेडियम में ड्रोन हमला हुआ था. जिसके बाद सभी मुकाबलों को कराची शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन बाद में पूरा पीएसएल यूएई में करवाने की बात की जा रही थी. अब इस पर भी संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाक के बीच संकट गहराता जा रहा है.
भारत के साथ अच्छे हैं रिश्तें
बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के रिश्तें बीते सालों में काफी अच्छे रहे हैं. हाल ही में यूएई में ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया गया था. इसके अलावा साल 2020-21 का आईपीएल भी यूएई के मैदानों पर ही करवाया गया था.
ये भी पढ़िए- IND vs PAK War Situation: आईपीएल सस्पेंशन के बाद सभी खिलाड़ियों की घर वापसी तय, ताजा अपडेट में बड़ा खुलासा