वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी और अमीर लीग IPL में खेलने का ख्वाब पूरी दुनिया के क्रिकेटर्स देखते हैं. लेकिन कुछ गिने चुने क्रिकेटर्स को ही ऐसा मौका मिल पाता है. 2025 में होने वाले IPL-18 सीज़न में भी ऐसे कई बड़े नाम इस मौके को पाते-पाते रह गए. लेकिन पाकिस्तान की T20 लीग PSL में ऐसे ही कई क्रिकेटर्स की लॉटरी लग गई है. दरअसल IPL ऑक्शन में बिना खरीदार रह गए करीब 41 विदेशी क्रिकेटर्स को PSL के सीज़न-10 के ड्रॉफ्ट से अपने लिए नई टीमें मिल गई हैं. ऐसे खुशकिस्मत क्रिकेटर्स में डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन जैसे दिग्गज नाम भी हैं.
डेविड वॉर्नर को PSL के 8 अप्रैल से 19 मई के बीच आयोजित होने वाले अगले सीज़न में खेलते हुए देखा जा सकेगा.
आइए अब नज़र डालते हैं PSL के ड्रॉफ्ट से अलग-अलग टीमों में जगह बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट पर,
कराची किंग्स:
- डेविड वॉर्नर
- केन विलियमसन
- जेम्स विंस
- टिम साइफर्ट
- एडम मिल्ने
- मोहम्मद नबी
- लिटन दास
लाहौर कलंदर्स:
- कुसल परेरा
- डेरिल मिशेल
- सिकंदर रजा
- टॉम कुरेन
- रिशाद हुसैन
- डेविड वीज़े
- सैम बिलिंग्स
मुल्तान सुल्तान्स :
- माइकल ब्रेसवेल
- डेविड विली
- गुडाकेश मोती
- जॉनसन चार्ल्स
- शाई होप
- जोशुआ लिटिल
- क्रिस जॉर्डन
इस्लामाबाद यूनाइटेड :
- मैथ्यू शॉर्ट
- एंड्रीज गौस
- बेन ड्वारशुइस
- रिले मेरेडिथ
- जेसन होल्डर
- रासी वैन डेर डूसेन
- कोलिन मुनरो
क्वेटा ग्लैडिएटर्स :
- फैबियन एलन
- काइल जेमीसन
- अकील होसैन
- रिली रोसौव
- माइकल चैपमैन
- शॉन एबॉट
- कुसल मेंडिस
पेशावर ज़ल्मी:
- मैक्स ब्रायंट
- कॉर्बिन बॉश
- अल्जारी जोसेफ
- नजीबुल्लाह जादरान
- नहीद राना
- टॉम कोहलर-कैडमोर
ये पहला मौका होगा जब पाकिस्तान सुपर लीग का 2025 सीज़न सीधा-सीधा IPL के सीज़न के साथ टकराने वाला है. शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL-18 का आगाज़ 21 मार्च 2025 से होगा, जबकि उसका फाइनल 25 मई को होगा. वहीं PSL का भी आयोजन 8 अप्रैल से 19 मई 2025 तक होने की रिपोर्ट्स हैं. PSL टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 34 मैच खेले जाएंगे. मौजूदा ड्रॉफ्ट के बाद अब ये साफ हो गया है कि PSL में पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और अन्य देशों के खिलाड़ी इसमें भाग लेते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ऐसे कैसे चैंपियन बनेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम?, इस आंकड़े ने बढ़ाई टेंशन