Noor Ahmad SA20 Magical Spell: साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 18 जनवरी, शुक्रवार को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सबका दिल जीता. नूर ने इस मैच में कुल 4 विकेट झटके.
इस दौरान उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इस 20 वर्षीय स्पिनर को आईपीएल 2025 सीजन के लिए में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा है. ऐसे में नूर का शानदार प्रदर्शन सीएसके के लिए गुड न्यूज बनकर आया है.
नूर अहमद की जादुई गेंद
अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली को एक जादुई गेंद पर बोल्ड कर दिया. नूर ने स्टंप्स पर एक शानदार लेंथ बॉल फेंकी, जो तेज टर्न लेकर बैट-पैड के गैप से निकल गई और सीधे स्टंप्स उड़ा दिए. बल्लेबाज क्रॉली के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था और वह बिल्कुल हक्के-बक्के रह गए. इसे अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदों में से एक मान जा रहा है.
NOOR AHMED AND CHEPAUK WILL BE A LETHAL COMBO. 🤯
– Noor will join the Yellove army in IPL. pic.twitter.com/Z1mbUUuJ9P---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
SA20 में नूर अहमद का शानदार स्पेल
नूर अहमद SA20 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के लिए अब तक 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. शुक्रवार को ईस्टर्न केप के खिलाफ मैच में नूर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
CSK ने 10 करोड़ में खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने नूर अहमद को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. नूर के हालिया शानदार प्रदर्शन ने CSK फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. ऐसे में नूर अहमद आगामी आईपीएल सीजन में CSK के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
नूर अहमद का आईपीएल रिकॉर्ड
नूर अहमद ने 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वह गुजरात टायटंस का हिस्सा रहे हैं. अब तक उन्होंने 23 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 27.46 और इकोनॉमी 8.04 रहा. वहीं, नूर के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 14 T20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- आज से बजेगा T20 WC का बिगुल, नोट कर लें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल