Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर अब खत्म हो चुका है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में इस बार टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. पाकिस्तान की बल्लेबाजी, फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी तक, हर किसी की किरकिरी हो रही है. ग्रुप ए में शामिल टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही. चैंपियंस ट्रॉफी में हर टीम के बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं लेकिन पाकिस्तानी टीम इकलौती ऐसी रही जिसका कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया.
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक कमजोर कड़ी बनकर सामने आई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज रन चेज में पीछे रह गए. इसके बाद भारत के खिलाफ दुबई में बड़ा टार्गेट भी सेट नहीं कर पाए. पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज का हाई स्कोर 69 रन का रहा जो कि खुशदिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. इस पूरे टूर्नामेंट में कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 70 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.
इस सीजन में लगे सबसे ज्यादा शतक
पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस सीजन में बाकी सभी सीजन के मुकाबले बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. नॉकआउट मैच शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट में 11 शतक लग चुके हैं. इससे पहले साल 2002 और 2017 में 10 शतक लगे थे.
🏆 Champions Trophy 2025 sets a new record with most hundreds in a single edition, surpassing the previous best of 10 centuries in 2002 and 2017. #ChampionsTrophy2025 #NewRecord #MostCenturies@BCCI @ICC @imVkohli @ShubmanGill pic.twitter.com/y4snkdEREg
---Advertisement---— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) February 27, 2025
भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आगे
Most Hundreds in a single Champions Trophy edition:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 26, 2025
In 2025 CT – 11*
In 2017 CT – 10
In 2002 CT – 10
– HISTORIC CHAMPIONS TROPHY. 🙇 pic.twitter.com/rtzbP7Up4k
टूर्नामेंट के इस सीजन में शतक लगाने की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रेस में काफी आगे नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से 3 बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं तो वहीं भारत की तरफ से 2 बल्लेबाज शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान को छोड़ दें तो सभी टीमों की तरफ से 1-1 शतक आया है.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 में हार के बाद पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट! इमाम उल हक ने लगाए बड़े आरोप