सिर्फ राहुल द्रविड़ नहीं ये 2 कप्तान भी जिता चुके हैं टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज, जानिए IND vs ENG के बीच हुई सीरीज की पूरी ABCD
England vs India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत अब तक 20 बार इंग्लैंड दौरे पर गई है लेकिन अब तक उसे सिर्फ तीन बार ही टेस्ट सीरीज में जीत मिली है. आखिरी बार राहुल द्रविड़ ने टेस्ट सीरीज जीती थी. आइए जानते हैं राहुल द्रविड़ से पहले कौन दो कप्तान थे, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट ट्रॉफी उठाई है.
England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. मेजबान टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होना है. मौजूदा सीरीज किस ओर जाएगा ये अभी तय होना बाकी है. इंग्लैंड में आखिरी बार भारत ने साल 2007 में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. उस समय टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. द्रविड़ के बाद महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई लेकिन किसी को भी जीत नहीं मिली. इस समय शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही है.
राहुल द्रविड़ इकलौते कप्तान नहीं हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में जाकर और सीरीज जीती है. उनसे पहले ये कारनामा दो और भारतीय कप्तान कर चुके हैं. आइए जानते हैं भारत ने साल 2007 से पहले कब-कब इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की और उस समय भारतीय टीम के कप्तान कौन थे.

आखिरी बार राहुल द्रविड़ ने जीती थी सीरीज
साल 2025 में भारतीय टीम का इंग्लैंड का 20वां टूर है. इससे पहले भारत ने 19 बार इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज खेली है, लेकिन उसे सिर्फ तीन सीरीज में ही जीत मिली है. जबकि, दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ. इंग्लैंड ने 14 बार जीत दर्ज की. पहली बार टीम इंडिया ने 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज अपने नाम किया था. इसके बाद कपिल देव की कप्तानी में 1986 में भारत ने इंग्लैंड को पटखनी दी थी और आखिरी बार साल 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में हराकर सीरीज अपने नाम किया था.
भारत का इंग्लैंड दौरा 1986 (कपिल देव)
साल 1986 में भारतीय टीम कपिल देव की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. 5-10 जून, 1986 के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं 19-23 जून, 1986 को लीड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 279 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि, 3-8 जुलाई, 1986 को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. दिलीप वेंगसकर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था.

भारत का इंग्लैंड दौरा 1971 (अजीत वाडेकर)
साल 1971 में भारत ने पहली बार इंग्लैंड को उसी के घर में पटखनी दी थी. उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजीत वाडेकर के हाथों में थी. दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. पहला दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और आखिरी मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था. अब देखना होगा की शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर पाती है या नहीं.
