भारत के चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई से ठीक एक दिन पहले एक और युवा क्रिकेटर ने चुपचाप अपने जीवन की नई शुरुआत कर ली. तमिलनाडु के प्रतिभाशाली स्पिनर और आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलने वाले एम. सिद्धार्थ ने 7 जून को साध्विका नाम की लड़की से सगाई कर ली.
इस खास मौके की जानकारी खुद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपनी रिंग सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- “एक नई पारी शुरू हुई.”
आईपीएल में शानदार एंट्री
26 वर्षीय एम. सिद्धार्थ ने 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण किया था. उस साल उन्हें LSG ने 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. हालांकि, उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने सिर्फ तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया था. आईपीएल 2025 में उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये में दोबारा टीम में शामिल किया, लेकिन इस सीजन भी वह केवल दो मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने दो विकेट झटके.
विराट कोहली का विकेट बन गया चर्चा का विषय
एम. सिद्धार्थ बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं. IPL 2024 के दौरान उन्होंने एक ऐसा विकेट लिया जिससे वह अचानक सुर्खियों में आ गए. उन्होंने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया था. उस मुकाबले में कोहली 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे और LSG ने RCB को 28 रनों से हराया था. सिद्धार्थ की उस गेंदबाजी ने उन्हें रातों-रात चर्चा में ला दिया.
घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन
एम. सिद्धार्थ तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 28 विकेट, 11 लिस्ट-ए मुकाबलों में 16 विकेट और 24 घरेलू टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी वह कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं.
निजी जीवन में भी नई शुरुआत
अब एम. सिद्धार्थ ने क्रिकेट के मैदान से बाहर भी एक नई पारी की शुरुआत की है. साध्विका से उनकी सगाई की खबर ने उनके प्रशंसकों को खुश कर दिया. जहां 8 जून को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हाई-प्रोफाइल सगाई चर्चा में रही, वहीं एम. सिद्धार्थ ने 7 जून को एक निजी समारोह में चुपचाप अपने जीवनसाथी के साथ एक नया अध्याय शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:- Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: सगाई के बाद चर्चा में आई दोनों की नेटवर्थ, जानें कौन है ज्यादा अमीर?