सचिन-विराट नहीं, इस दिग्गज के दीवाने हैं जोस बटलर, बताया वर्ल्ड का सबसे कंप्लीट बल्लेबाज
Josh Buttlr On AB De Villiers: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने एबी डिविलियर्स को दुनाया का सबसे कंप्लीट बल्लेबाज बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

Josh Buttler On AB De Villiers: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर को दुनिया का सबसे कंप्लीट बल्लेबाज बताया है. एक पोडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत के दौरान बटलर ने डिविलियर्स को सचिन और विराट से आगे रखते हुए सबसे कंप्लीट बल्लेबाज बताया है. ‘For The Love Of Cricket‘ नामक युट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत करते हुए एबी डिविलियर्स को वर्ल्ड का सबसे कंप्लीट बल्लेबाज बताया.
Jos Buttler said "I believe AB De Villiers is the most complete batter to ever play the game". [LoveofcricketPod] pic.twitter.com/XNMrSbsBuC
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2025
एबी डिविलियर्स वर्ल्ड के सबसे कंप्लीट बल्लेबाज
बटलर ने एक पॉडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे वह (एबी डिविलियर्स) काफी पसंद हैं. वह मेरे लिए हीरो जैसे हैं. एबी बल्ले और दस्ताने दोनों से कमाल का खेल दिखाते थे, वो मुझे पहुंत पसंद हैं.’ हालांकि, बटलर ने आगे कहा कि यह उनकी राय है और उन्हें पता है कि काफी लोग उन्हें गलत ठहराएंगे, लेकिन मेरा मानना है कि डिविलियर्स वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक के सबसे कंप्लीट बल्लेबाज हैं.
एबी तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन- बटलर
जोस बटलर ने आगे कहा कि एबी तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अगर आप चाहें तो उसे किसी भी फॉर्मेट में मैदान पर उतारकर देख लें, वह आपको मैच में विजेता बनाकर दिखाएगा. उन्होंने आगे कहा कि डिविलियर्स के बाद मैदान पर बने रहने और मैच में जीत दर्ज करने की मानसिकता है.
एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर
एबी डिविलियर्स ने दिसंबर 2004 को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और मार्च, 2018 तक करीब साढ़े 13 साल तक बल्ले से धूम मचाते रहे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम क्रमश: 8765, 9577 और 1672 रन दर्ज है. डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 47 शतक ठोके हैं.
ये भी पढ़ें:- Current Best World Test XI: सबसे ताकतवर टेस्ट टीम का ऐलान, भारत के 4 सूरमाओं ने मारी बाजी