श्रेयस अय्यर को फिर झटका! रोहित के बाद इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकता है BCCI
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की वनडे टीम का कप्तान बनाने की खबरें जोर पकड़ ही रही थीं कि उनको बीसीसीआई की तरफ से जोरदार झटका लगा है. सामने आ रही खबर के मुताबिक बोर्ड उनको नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को वनडे का कप्तान बनाने के मूड में है.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह नहीं मिल पाई. इसके बाद दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट आई जिसमें दावा किया गया कि बीसीसीआई अय्यर को रोहित शर्मा के बाद अगले वनडे कप्तान के तौर पर देख रही है और एशिया कप के बाद इस बात को लेकर फैसला भी लिया जा सकता है. इसके अगले दिन ही एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें श्रेयस अय्यर को फिर से झटका लगता दिख रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड अय्यर को नहीं बल्कि किसी और स्टार खिलाड़ी को वनडे टीम का कप्तान बना सकती है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
"Shreyas Iyer’s batting 🏏 Pure grace, pure cricket "#ShreyasIyer
pic.twitter.com/0r47B96JCT---Advertisement---— BoundaryBuzz (@1DAVID92) August 21, 2025
‘अय्यर के बारे में कोई चर्चा नहीं’
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ तौर पर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने को लेकर सामने आ रही सभी रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि अय्यर को वनडे की कप्तानी दिए जाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, “ये खबर मुझे भी मिली, आपको बता दूं इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है.”
गिल को ही बनाया जाएगा वनडे का भी कप्तान
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ट के बाद वनडे और टी20 में भी टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को ही सौंपी जाएगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, “इसकी कोई संभावना नहीं है कि शुभमन गिल को कप्तान न बनाया जाए. पंजाब के इस खिलाड़ी को हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनको उपकप्तान बनाया गया और टी20 एशिया कप में भी उनको सूर्यकुमार का डिप्टी बनाया गया है.”
आगे वो गिल के लिए कहते हैं, “वनडे में उनका औसत 59 का रहा है और वो पहले से ही उपकप्तान हैं. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि, जिसे हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया हो और प्रदर्शन भी शानदार रहा हो उसे कप्तान न बनाया जाए. समय आने पर वनडे लीडरशिप को लेकर भी फैसला किया जाएगा.”