---Advertisement---

Digvesh Rathi के Notebook Celebration पर अब नहीं होगी कार्रवाई! जानें कारण

दिग्वेश राठी के अनोखे 'नोटबुक सेलिब्रेशन' पर अब BCCI ने नरम रुख अपनाया है. फैंस की प्रतिक्रियाओं के बाद बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है.

Edited By : Vikash Jha | Updated: Apr 18, 2025 18:46 IST
Share :

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी अपने खास “नोटबुक सेलिब्रेशन” को लेकर सुर्खियों में हैं. शुरुआत में जब उन्होंने विकेट लेने के बाद बल्लेबाज़ों के सामने नोटबुक में कुछ लिखने का अभिनय किया, तो BCCI ने उन पर दो बार जुर्माना लगाया और डिमेरिट प्वाइंट भी दिए. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त सपोर्ट और आलोचनाओं के बाद अब BCCI ने अपना रुख नरम कर लिया है. राठी ने बाद में अपना जश्न थोड़ा बदलते हुए घास पर “लिखना” शुरू किया, जिससे विवाद कम हुआ. अब खबर है कि BCCI ने अंपायरों को खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन पर थोड़ी छूट देने के निर्देश दिए हैं. इसका मतलब है कि राठी अब बिना डर के अपने खास अंदाज में जश्न मना सकेंगे. फैंस के दबाव ने आखिरकार BCCI को झुकने पर मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ें:- RR vs LSG Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ बनेगी ड्रीम टीम शानदार! कप्तान के लिए ये बल्लेबाज है सबका फेवरेट

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.