IPL 2025: PBKS नहीं अब इस टीम के पास Playoffs में सबसे पहले जगह पक्की करने का मौका, ऐसे बदले समीकरण?
IPL 2025 Playoffs: आईपीएल के सस्पेंड होने से पंजाब किंग्स के हाथ से प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने का मौका हाथ से निकल गया है. अब कौन सी टीम प्लेऑफ में सबसे पहले बना पाएगी जगह आइए आपको भी बताते हैं.

IPL 2025 Playoffs: भारत-पाक के बीच बॉर्डर पर हुए तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. अब 17 मई से दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है और 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था. जिस तरह से पंजाब ने मैच में शुरुआत की थी टीम जीत दर्ज कर सकती थी लेकिन मुकाबला 10.1 ओवर के बाद ही रद्द करना पड़ा. इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही पंजाब इस सीजन के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टूर्नामेंट के रीशेड्यूल होने के बाद अब किसी टीम के पास ये मौका है आइए आपको बताते हैं.
17 मई को आरसीबी के पास होगा मौका
17 मई को दूसरे चरण का पहला मुकाबला आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. आरसीबी अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो इस सीजन के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगा. दूसरी तरफ केकेआर के लिए ये हार टूर्नामेंट से बाहर करने वाली साबित होगी.
Reset? Nah. Reignited. 😎🔥 pic.twitter.com/HOdzbwmbrR
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 14, 2025
आरसीबी के फिलहाल 11 मैचों 8 जीत के साथ 16 अंक है और टीम ने इस सीजन में केवल 3 मुकाबले हारे हैं. केकेआर ने 12 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैचों में जीत के साथ 11 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.
RCB के लिए ये राह नहीं होगा आसान
आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए भले ही एक मैच में जीत की जरूरत है लेकिन टीम के लिए ये सफर आसान नहीं होने वाला है. टीम के कप्तान रजत पाटीदार इंजर्ड हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. इसके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इंजर्ड होकर बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा इंजरी के चलते जोश हेजलवुड का खेलने पर भी संशय बना हुआ है. टूर्नामेंट में सीएसके और हैदराबाद को छोड़ दें तो सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है और फैंस को इस बार भी भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा.
🚨RCB player availability update 🚨
— 𝐒𝐚𝐰𝐚𝐧 🇮🇳 (@sawan_sing_h) May 14, 2025
* Salt available for playoffs .
* Bethell not available for playoffs.
* Tim david and Romario available for full IPL.
* Lungi not available for playoffs.
* Hazlewood doubtful .
* Tushara available.
* Livingstone also available.#RCB #IPL2025 pic.twitter.com/1qTWDqWyzQ
ये भी पढ़िए- टीम इंडिया में नहीं बनी जगह तो विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू, पहले ही मैच में जड़ डाला शतक