---Advertisement---

 
क्रिकेट

अब ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के पीछे पड़े Shubman Gill, इरफान पठान ने पहले ही दे दी बधाई!

Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल शानदार प्रद्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच में 430 रन बनाए हैं.

Shubman Gill Test Cricketer

Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं. पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उन्होंने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 585 रन बना डाले हैं. जिस रफ्तार से गिल का बल्ला चल रहा है, ऐसा लग रहा है कि पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के खत्म होते-होते वह कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि गिल सर डॉन ब्रैडमैन का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं वह कौन-सा रिकॉर्ड है, जिसे लेकर इरफान ने यह दावा किया है.

इरफान पठान ने जिस रिकॉर्ड की बात की है, वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है. साल 1930 में द एशेज के दौरान डॉन ब्रैडमैन ने 5 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 974 रन बनाए थे. उनका ये रिकॉर्ड अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है.

---Advertisement---

पठान ने किया बड़ा दावा

अब शुभमन गिल की पारी को देखकर इरफान पठान ने कहा है कि वो जिस तरह से खेल रहे हैं, उन्हें लगता है कि डॉन ब्रैडमैन का एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘खतरे में है रिकॉर्ड, एक ही सीरीज में सर डॉन ब्रैडमैन ने बनाया था सबसे ज्यादा टेस्ट रन. यहां पर शुभमन गिल ने दो ही टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं. अभी तीन टेस्ट मैच बचे हुए हैं और आपको अभी अच्छी पिचें मिलने वाली है. मेरे पूरे टेस्ट करियर में 1000 रन नहीं है. कमाल है यार शुभमन गिल.’

---Advertisement---

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

  1. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 5 मैच की 7 इनिंग में 974
  2. वैली हैमंड(इंग्लैंड)- 5 मैच की 9 इनिंग में 905 रन
  3. मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)- 6 मैच की 11 इनिंग में 839 रन
  4. नील हार्वे- 5 मैच की 9 पारी में 834 रन
  5. विव रिचर्ड्स -4 मैच की 7 पारी में 829 रन

नोट- शुभमन गिल इस लिस्ट में इस समय बहुत पीछे हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक 2 मैच की 4 पारी में 585 रन ही बनाए हैं.

2025 इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 147 रन बनाए थे. जबकि, दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 269 रनों की बेजोर पारी खेली और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इस तरह से उन्होंने अब तक दो टेस्ट मैच में 585 रन बना चुके हैं. अगर इसी तरह का फॉर्म आगे भी जारी रहा तो गिल ब्रैडमैन का रिकॉर्ड बहुत ही आसानी से ध्वस्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: 1000 रन, गिल-पंत का तहलका, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बदल दिया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.