न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, स्टार विकेटकीपर टीम से बाहर
NZ vs AUS: न्यूजीलैंड के दौरे के लिए 14 खिलाड़ियों वाले स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. इस बार टीम में इंजरी के चलते स्टार विकेटकीपर को जगह नहीं मिल पाई है. कप्तानी की कमान एक बार फिर से मिचेल मार्श के हाथों में ही होगी. यहां देखें पूरा स्क्वाड

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. इस दौरे पर टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज में एक बार फिर से टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में उतरेगी. इस दौरे के लिए 14 खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. उनकी जगह टीम में एलेक्स कैरी को शामिल किया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है.
Australia have been forced into a squad shuffle with their first-choice wicket-keeper set to miss their T20I series in New Zealand 👇https://t.co/jV9p7KzCvU
---Advertisement---— ICC (@ICC) September 19, 2025
इंजरी ने किया इंग्लिस को परेशान
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस पिंडली में खिंचाव के चलते एक बार फिर से इंजरी का शिकार हो गए हैं. इसी के चलते वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे. 29 साल के हो चुके इंग्लिस पर्थ के मैदन पर रनिंग सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए थे.
बीते 9 महीनों में वो दूसरी बार पिंडली में खिंचाव के चलते टी से बाहर हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 36 टी20 मैचों में 30 से ज्यादा की औसत 878 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का शानदार दौर जारी
मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार कोई सीरीज हारी थी. इसके बाद से टीम लगातार जीत के रथ पर ही सवार है. आखिरी बार टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी. साल 2026 में गोने वाले टी20 विश्व कप और भारत के साथ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम एक और सीरीज जीत हासिल कर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
दिनांक | मैच | स्थान |
---|---|---|
बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 | पहला टी20 (नाइट) – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | माउंट माउंगानुई |
शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025 | दूसरा टी20 (नाइट) – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | माउंट माउंगानुई |
शनिवार, 04 अक्टूबर 2025 | तीसरा टी20 (नाइट) – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | माउंट माउंगानुई |
ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा